मां रोते-रोते आतंकी बेटे को समझाती रही...नहीं माना तो ARMY ने आसिफ को किया ढेर, VIDEO देखें

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए. इलाके में अभी भी तलाशी जारी है. इस बीच, मारे गए आतंकी आमिर वानी का एक वीडियो सामने आया है.

asif ahmad sheikh

asif ahmad sheikh

न्यूज तक

15 May 2025 (अपडेटेड: 15 May 2025, 05:42 PM)

follow google news

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए. इलाके में अभी भी तलाशी जारी है. इस बीच, मारे गए आतंकी आमिर वानी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा है.

Read more!

वीडियो में आमिर की मां उससे वापस आने के लिए कह रही हैं. वह अपनी मां की बात नहीं मानता और सुरक्षाबलों पर गोली चलाता है. मां उससे स्थानीय भाषा में कहती हैं, "बेटा सरेंडर कर दो." लेकिन आमिर उनकी बात अनसुनी कर देता है. वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग में उसके हाथ में AK-47 राइफल भी दिख रही है. आखिरकार मुठभेड़ में वह मारा जाता है.

मां की गुहार, आतंकी का इनकार

वीडियो कॉल के दौरान आमिर की मां उससे बार-बार कहती हैं, "सरेंडर कर दो बेटा..." इसके जवाब में आमिर कहता है, "फौज को आगे आने दो, फिर देखता हूं." यह वीडियो मुठभेड़ से पहले का है. वह उस घर से वीडियो कॉल कर रहा था, जहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बल चाहते थे कि आतंकी आत्मसमर्पण कर दें. लेकिन आमिर ने सरेंडर करने के बजाय सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिसके बाद वह मारा गया. एनकाउंटर में मारे गए आसिफ की बहन ने भी आमिर से बात की थी और अपने भाई के बारे में पूछा था. आसिफ वही आतंकी है जिसका घर पहले IED से उड़ा दिया गया था.

देखें वीडियो 

 

    follow google newsfollow whatsapp