India Today Group के Tak Network ने Tak 360 लॉन्च कर दिया है. यह देश का पहला FAST न्यूज चैनल है. यह चैनल डिजिटल युग के बदलते दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और कनेक्टेड डिवाइसेस पर रियल-टाइम, मल्टी-जॉनर न्यूज की बढ़ती मांग को पूरा करता है.“गली से ग्लोब तक” की फिलॉसफी पर आधारित Tak 360 हाइपरलोकल रिपोर्टिंग को राष्ट्रीय और वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ जोड़ता है, जिससे दर्शकों को एक सीमलेस और व्यापक न्यूज अनुभव मिलता है. यह चैनल पॉलिटिक्स, बिजनेस, क्राइम, कल्चर, स्पोर्ट्स, फिटनेस और वेलनेस जैसे प्रमुख जॉनर में 24x7 कवरेज देता है. इससे न्यूज की परिधि को व्यापक बनाते हुए एडिटोरियल गहराई और विश्वसनीयता बरकरार रखी गई है.
ADVERTISEMENT
लॉन्च के मौके पर बोलते हुए India Today Group की Vice Chairperson और Executive Editor-in-Chief Kalli Purie ने कहा कि "India Today Group ने हमेशा कंटेंट फॉर्मेट्स और जॉनर में इनोवेशन किया है. Tak 360 के साथ हम इस विरासत को कनेक्टेड टीवी युग में ले जा रहे हैं. जैसे-जैसे दर्शक कनेक्टेड प्लेटफॉर्म्स की ओर बढ़ रहे हैं, Tak 360 देश के सबसे फ्यूचर-रेडी डिजिटल न्यूज नेटवर्क के रूप में हमें इस दिशा में भी मजबूत करता है."
यहां देखें Tak 360
आपको बता दें कि Tak 360, India Today Group के कनेक्टेड और डिजिटल फुटप्रिंट पर लाइव स्ट्रीम होगा. आप इसे News Tak के YouTube और वेब पर, Aaj Tak की वेबसाइट और ऐप पर और India Today की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसे ग्रुप के CTV ऐप्स (India Today, GNT और Aaj Tak) पर भी देखा जा सकता है.
24 घंटे प्रोग्रामिंग और इनक्लूसिव रिपोर्टिंग
इससे दुनिया भर के दर्शकों को बिना किसी रुकावट के लगातार खबरें देखने को मिलती रहेंगी. मजबूत एडिटोरियल फाउंडेशन, 24 घंटे प्रोग्रामिंग और बैलेंस्ड व इनक्लूसिव रिपोर्टिंग की प्रतिबद्धता के साथ Tak 360 एक भरोसेमंद राष्ट्रीय डेस्टिनेशन बनने का लक्ष्य रखता है. यह भारत की विविधता को दर्शाता है और कनेक्टेड टीवी पर फास्ट न्यूज कंजम्पशन को नए सिरे से परिभाषित करता है.
ADVERTISEMENT

