Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने TGRTC बस को मारी टक्कर 19 की मौत, 10 घायल

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने TSRTC की यात्री बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शोक जताते हुए तेजी से रेस्क्यू करने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

Telangana road accident
Telangana road accident

अब्दुल बशीर

03 Nov 2025 (अपडेटेड: 03 Nov 2025, 11:50 AM)

follow google news

Telangana road accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड से आकर TSRTC की एक यात्री बस को आमने-सामने से टक्कर मार दी. इस  टक्कर के कारण 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Read more!

हादसे की भयावहता और पीड़ितों की स्थिति

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को  पास के अस्पतालों में ले जाया गया.अब अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुए इस सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तो उन्होंने अधिकारियों से तुरंत बात की और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

उन्होंने आरटीसी के प्रबंध निदेशक, परिवहन आयुक्त और अग्निशमन महानिदेशक को दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उधर परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने भी इस त्रासदी पर शोक जताया और अधिकारियों को तत्काल राहत और घायलों को उच्च गुणवत्ता का इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

घायलों के लिए विशेष व्यवस्था

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घायल यात्रियों को तुरंत हैदराबाद स्थानांतरित करने और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने गांधी और उस्मानिया अस्पतालों में घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं हेतु विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाने के लिए तैयार रहने और स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति में बेहतरीन चिकित्सा सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा.

पीड़ित परिवारों के लिए जारी किए नंबर

हादसे में घायलों और उनके परिजनों से संबंधित जानकारी देने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके लिए दो नंबर 9912919545 और 9440854433 जारी किए गए हैं.

    follow google news