जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंक का साया, घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर का शांत और सुरम्य इलाका पहलगाम मंगलवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा. एक ओर पर्यटक बर्फ से ढकी वादियों और घोड़ों की सवारी का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं दूसरी ओर आतंकी घात लगाकर उन्हें निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं.

NewsTak

न्यूज तक

• 05:42 PM • 22 Apr 2025

follow google news

जम्मू-कश्मीर का शांत और सुरम्य इलाका पहलगाम मंगलवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा. एक ओर पर्यटक बर्फ से ढकी वादियों और घोड़ों की सवारी का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं दूसरी ओर आतंकी घात लगाकर उन्हें निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस कायराना हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more!

बैसरन इलाके में कुछ पर्यटक घोड़े पर सवार होकर ऊंची पहाड़ियों की ओर जा रहे थे. तभी अचानक छुपे हुए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर आर्मी या पुलिस की वर्दी में थे, जिससे कोई उन्हें पहचान नहीं पाया.

हमले में न सिर्फ इंसानों को गोली लगी, बल्कि कई घोड़े भी बुरी तरह घायल हो गए. हमले के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई. पर्यटक अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

घायल हुए लोगों में कौन-कौन शामिल?

घायलों में 3 स्थानीय नागरिक और 9 पर्यटक शामिल हैं. कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है.

आतंकी कौन थे?

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे TRF (The Resistance Front) नाम की आतंकी तंजीम का हाथ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि दो से तीन हमलावर पुलिस/आर्मी यूनिफॉर्म में थे. घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को मौके पर रवाना किया गया है. पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

क्या कहा नेताओं ने 

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने इस हमले को 'कायराना हरकत' बताते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकी हमारे जवानों का सामना नहीं कर सकते, इसलिए मासूम पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

स्थानीय लोगों की चिंता

हमले के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. कई स्थानीय लोग रोते-बिलखते नजर आए. एक महिला पर्यटक का वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए कहती हैं, "मेरे बेटे को गोली लगी है, कोई मदद करो"

अमरनाथ यात्रा पर मंडराता खतरा?

इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, क्योंकि पहलगाम यात्रा का प्रमुख बेस कैंप है. जून-जुलाई में लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

- बैसरन, पहलगाम में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकी हमला

- 1 पर्यटक की मौत, 12 घायल (4 की हालत गंभीर)

- आतंकी पुलिस/आर्मी की वर्दी में थे, TRF का हाथ होने की आशंका

- CRPF की QAT मौके पर रवाना, सर्च ऑपरेशन जारी

- हमले में कई घोड़े भी घायल हुए

- पर्यटक डरे-सहमे, स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कीं

- BJP और PDP नेताओं ने हमले की निंदा की

- अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

    follow google newsfollow whatsapp