पाकिस्तान में मची खलबली, आधी रात को पीसी कर बोले सूचना मंत्री- भारत अटैक करने वाला है 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के कड़े रुख को देखते हुए पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है. इसी वजह से पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Pakistan

Pakistan

NewsTak

• 08:40 AM • 30 Apr 2025

follow google news

Pakistan Minister Ataullah Tarar Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के कड़े रुख को देखते हुए पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है. इसी वजह से पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें खुफिया सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है जिससे लगता है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है.

Read more!

तरार का यह बयान तब आया है जब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सेना को पूरी छूट दे दी है. पहलगाम हमले के दोषियों और उनकी मदद करने वालों को कड़ी सजा के लिए पीएम मोदी लगातार एक्शन मोड में हैं. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के पास भरोसेमंद खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम की घटना को एक झूठा बहाना बनाकर अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है.

तरार की गीदड़भभकी

तरार ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और वह इस संकट के दर्द को अच्छे से समझता है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने हमेशा दुनिया में आतंकवाद की निंदा की है. तरार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने सच्चाई जानने के लिए विशेषज्ञों के एक निष्पक्ष आयोग द्वारा विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की है. पाकिस्तान के मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस स्थिति की गंभीरता को समझने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा हर कीमत पर करेगा.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- हम हाई अलर्ट पर

रॉयटर्स के अनुसार, इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है, लेकिन वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब देश के अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा.

भारत ने उठाए हैं कड़े कदम

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों को पहचानेगा, उन्हें ढूंढेगा और उन्हें सजा देगा. उन्होंने यह भी कहा था कि हत्यारों का दुनिया के हर कोने तक पीछा किया जाएगा. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक दबाव भी बढ़ा दिया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को कम कर दिया है और सिंधु जल संधि को भी रोक दिया है. इसके अलावा, अटारी-वाघा सीमा को भी बंद कर दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp