युवक ने 5 दिनों में गिन डाले सिर के सभी बाल...संख्या जान चौंक जाएंगे

Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में युवक ने अपने सिर के सारे बाल काटकर उन्हें गिनने का अनोखा प्रयोग किया. युवक ने 5 दिन तक बाल गिने. हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनवाने की कोशिश नाकाम रही, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो ने तहलका मचा दिया है.

NewsTak

फोटो- सोशल मीडिया

NewsTak

• 02:25 PM • 11 Apr 2025

follow google news

हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स का भी अजब-गजब कमेंट भी देखने को मिल रहें हैं. वायरल वीडियो में एक शख्स ने उस काम को कर दिखाया जिसका सोचते तो लगभग सब ही है लेकिन शायद ही किसी ने कभी करने का ट्राई भी किया हो. वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने अपने सिर के बाल गिन लिए हैं और गिनती के लिए एक अनोखा तरीका भी अपनाया है. वीडियो के लास्ट में उसने बालों की गिनती भी बताई जिसका यूजर्स जमकर मजा ले रहा है. आइए जानते है वायरल वीडियो की पूरी कहानी..

Read more!

बाल गिनने के लिए मुंडवा लिया सर

वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @countryman.ind नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो की शुरुआत में शख्स पहले अपने बालों को पानी से भिगोता है और फिर उसके बाद ट्रिमर से अपने सिर के सारे बाल काट देता हैं. फिर उसके बाद ध्यान से सारे बाल को एक जगह इकट्ठा करके गिनती करता है.

दावा- बाल गिनने वाला पहला शख्स

शख्स ने वीडियो में ये भी दावा किया है कि बाल गिनने का काम करने वाला वह पहला शख्स है. किसी ने आज तक ऐसा काम नहीं किया है. इसलिए उसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दोनों को ईमेल भेजे और फिर से अपने बाल गिनने के काम में लग गया.

ये भी पढ़ें: ओलंपियन विनेश फोगाट ने क्या चुना? हरियाणा सरकार ने दिए थे 3 विकल्प!

बाल गिनने के लिए रखें पत्थर

युवक ने अपने सिर के बाल गिनने के लिए एक अनोखा तरीका भी अपनाया. कहीं गिनती भूल ना जाए इसलिए उसने छोटे-छोटे पत्थरों को अपने पास रखा. एक पत्थर का मतलब उसने 1000 बालों का रखा और अंतिम में इन्हीं पत्थरों की गिनती के हिसाब से उसने बताया कि उसके सिर पर कितने बाल थे.

सिर के बाल गिनते-गिनते लग गए 5 दिन

शख्स ने वीडियो में अपने बाल गिनने की जर्नी को शेयर किया है. उसे बाल गिनने में पांच(5) दिन लग गए. इस दौरान शख्स ने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे सिर्फ बाल गिनने का काम ही किया. हालांकि पांचवें दिन उसे निराशा हाथ लगी क्योंकि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उसके दावे को ठुकरा दिया.

पैसे नहीं देने से छूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

एक तरफ जहां लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उसके दावे को ठुकरा दिया था. दूसरी तरफ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके दावे पर सोचने के लिए $1,200(लगभग 1,03,000 रुपये) की मांग कि. जिसके बाद युवक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का विचार छोड़ दिया. 

शख्स के सिर पर थे इतने बाल

वीडियो के लास्ट में शख्स ने बताया कि उसके पास कुल 91 पत्थर जमा हो गए है और साथ ही 300 बाल भी अलग से उसने गिने है. तो इस हिसाब से शख्स के सिर पर कुल 913000 बाल थे. अब तक कुल 14.9 मिलियन लोगों ने देखा है.

यूजर्स कर रहें मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने ही जमकर कमेंटबाजी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा कि," भाई कितना बेरोजगार है" तो किसी ने इसे "बाल मजदूरी" तक कह दिया. अभी भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो:
 



ये खबर भी पढ़ें: क्या होता है AC में टन का सही मतलब, कहीं आप भी तो नहीं मानते इसे वजन!

 

    follow google newsfollow whatsapp