पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ही हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया है. ED(Enforcement Directorate) ने कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC से जुड़े ठिकानों पर जैसे ही रेड मारी राज्य का सियासी पारा हाई हो गया. I-PAC वहीं संस्था है जो चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी के लिए नई-नई स्ट्रैटजी बनाती है. ED ने इस कार्रवाई के दौरान I-PAC के एक सीनियर अधिकारी प्रतीक जैन के घर छापेमारी की और जैसे ही इसकी जानकारी ममता बनर्जी को लगी वह तुरंत वहां पहुंच गई. ममता ने इस कार्रवाई पर तीखा बयान देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शरारती होम मिनिस्टर बताते हुए कहा कि ये लोग TMC के डॉक्यूमेंट्स चुराने आए है. इसी दौरान कुछ फाइल्स जल्दबाजी में गाड़ी में रखवा लिए गए है और एक ग्रीन फाइल ममता के हाथ में भी नजर आ रहा है. अब सवाल उठ रहे है कि ममता ने जो फाइल्स अपने पास रखें है आखिर उसमें है क्या?
ADVERTISEMENT
ED की कार्रवाई से राजनीति पारा हाई
ED ने आज सुबह ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सेंट्रल कोलकाता में I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और सॉल्ट-लेक के सेक्टर V में गोदरेज वाटरसाइड बिल्डिंग में फर्म के ऑफिस पर छापेमारी की है. प्रतीक जैन I-PAC के डायरेक्टर होने के साथ-साथ ममता बनर्जी की पार्टी TMC के आईटी सेल के इंचार्ज भी है. मामले की जानकारी मिलते ही ममता प्रतीक के घर पहुंची और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपनी गाड़ी में रखवा लिया. साथ ही ममत बनर्जी के हाथ में एक ग्रीन फाइल भी दिखी. इसके बाद ममता सॉल्क-लेक में चल रहे रेड वाली जगह पर चली गई.
अमित शाह को बताया नॉटी होम मिनिस्टर
ED की कार्रवाई पर ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, क्या ED और अमित शाह के पास यही काम रह गया है, जो कि सबसे नॉटी(शरारती) होम मिनिस्टर है और देश को सुरक्षित नहीं रख सकता है. अमित शाह मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करना चाहते हैं.
ममता ने आगे कहा कि, वह मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज ले जा रहे है, कोई गार्ड नहीं है. SIR पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ ये SIR से लोगों के नाम हटा रहे है और अब मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स अपने पास मंगवा रहे है.
'ममता क्यों पहुंची प्रतीक के घर'
ममता बनर्जी ने कहा कि, ये लोग मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स लेने आए थे, इसलिए मैं खुद यहां पहुंची क्योंकि प्रतीक मेरी पार्टी का इंचार्ज है. ममता ने आगे कहा कि मैंने यहां से हार्ड-डिस्क और फोन ले लिया है. इसके बाद ममता सॉल्ट-लेक चली गई. इसी बीच जैसे-जैसे मामला बढ़ा तो TMC के नेता ऑफिस के बाहर इकट्ठा होने लगे.
यहां देखें ममता का बयान
आखिर क्या है उन फाइल्स में?
अब एक सवाल उठ रहा है कि आखिर ममता बनर्जी के हाथ में जो ग्रीन फाइल्स था और जो दस्तावेज गाड़ियां में रखी गई है उसमें क्या है? हालांकि इसका जवाब अभी फिलहाल सामने नहीं आया है और यह तब ही मिलेगा जब TMC या ED की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT

