UPSC को मिला नया अध्यक्ष, अजय कुमार बने नए चेयरमैन, जानें इनका बैकग्राउंड

UPSC Chairman Ajay Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को नया मुखिया मिल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. अजय कुमार को यूपीएससी का नया चेयरमैन बनाया है.

UPSC Chairman Ajay Kumar

UPSC Chairman Ajay Kumar

ललित यादव

14 May 2025 (अपडेटेड: 14 May 2025, 09:06 AM)

follow google news

UPSC Chairman Ajay Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को नया मुखिया मिल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. अजय कुमार को यूपीएससी का नया चेयरमैन बनाया है. यह पद पहले प्रीति सूदन के पास था, जिनका कार्यकाल 29 अप्रैल को पूरा हो गया था.

Read more!

कौन हैं अजय कुमार?

अजय कुमार 1985 बैच के एक रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े पदों पर काम किया है. वे केरल कैडर के अधिकारी थे. 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक उन्होंने भारत सरकार के रक्षा सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दीं. वे अपनी अच्छी प्रशासनिक क्षमता और सही समय पर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.

अनुराधा प्रसाद भी बनीं सदस्य

इसके साथ ही, अनुराधा प्रसाद ने भी यूपीएससी की सदस्य के रूप में शपथ ली है. वे 1986 बैच की ओडिशा कैडर की अधिकारी हैं और उन्होंने भी कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में मास्टर्स किया है. इसके अलावा, उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय से डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन में भी मास्टर्स की डिग्री ली है.

यूपीएससी का काम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा कराता है. इसके जरिए ही आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और दूसरी बड़ी सरकारी सेवाओं के लिए अफसरों का चुनाव होता है.

नियुक्ति और नियम

देश के राष्ट्रपति ही यूपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति करते हैं. यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत होती है. आयोग के आधे से ज्यादा सदस्य ऐसे होते हैं, जिन्होंने भारत या किसी राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 साल तक काम किया हो. राष्ट्रपति के पास ही अध्यक्ष को हटाने का अधिकार होता है. यूपीएससी के सदस्य अपने पद पर 6 साल तक या 65 साल की उम्र तक (जो भी पहले आए) बने रहते हैं. राज्य आयोग या संयुक्त आयोग के सदस्यों के लिए यह उम्र सीमा 62 साल है.

    follow google newsfollow whatsapp