UPSC Pratibha Setu: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करना देश की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवार IAS, IPS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में चयन की उम्मीद से इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिलती है. अब ऐसे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी राहत की खबर है जो इंटरव्यू तक पहुंचते हैं लेकिन अंतिम चयन सूची में जगह नहीं बना पाते. लेकिन अब आयोग ने उन कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का इंतजाम कर दिया है. इसके लिए एक योजना भी लॉन्च की है.
ADVERTISEMENT
क्या है 'प्रतिभा सेतु' योजना?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 'प्रतिभा सेतु' नाम से एक खास योजना शुरू की है. इसका मकसद इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन चयन से चूके उम्मीदवारों को करियर का नया मौका देना है. इस योजना के तहत सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी कंपनियां सीधे इन उम्मीदवारों से जुड़ सकेंगी और उन्हें नौकरी दे सकेंगी.
अब इंटरव्यू में पहुंचना भी बनेगा अवसर
यूपीएससी का यह कदम उन हजारों मेधावी छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है, जो अंतिम मेरिट में नहीं आ पाते. आयोग ने बताया कि प्रतिभा सेतु पोर्टल पर उम्मीदवारों का बायोडेटा, शिक्षा संबंधी जानकारी और संपर्क विवरण उपलब्ध होगा. इससे कंपनियां इनसे संपर्क कर सकती हैं.
क्या है "प्रतिभा सेतु" और कैसे करेगा ये काम?
यह प्लान कोई नया नहीं है. पहले भी यूपीएससी "पब्लिक डिसक्लोजर योजना" के तहत अच्छी कंपनियों को योग्य कैंडिडेट्स की डिटेल्स देता था. अब सभी कैंडिडेट्स की डिटेल्स प्रतिभा सेतु वेबसाइट पर मिलेंगी.
प्रतिभा सेतु पोर्टल पर मंत्रालय, सरकारी विभाग, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और प्राइवेट कंपनियां कैंडिडेट्स की डिटेल्स ले सकती हैं. इसके लिए कंपनियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और कॉर्पोरेट आइडेंटिफिकेशन नंबर (CIN) लेना होगा.
किन परीक्षाओं के उम्मीदवार आएंगे इस योजना में
यूपीएससी ने बताया कि निम्न परीक्षाओं के गैर-अनुशंसित (non-recommended) उम्मीदवारों का डेटा पोर्टल पर होगा:
- सिविल सेवा परीक्षा
- भारतीय वन सेवा परीक्षा
- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)
- संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा
- संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS)
- भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा
- संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS)
ऐसे करें कंपनियां रजिस्ट्रेशन और प्राप्त करें डेटा
निजी या सरकारी संस्थाएं यदि इन उम्मीदवारों से संपर्क करना चाहती हैं, तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- Google पर सर्च करें – “upsconline.gov.in Pratibha Setu”
- वेबसाइट खोलें और डिटेल्स पढ़ें
- लॉग इन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन ऑप्शन चुनें
- “प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन” ऑप्शन सेलेक्ट करें
- CIN नंबर जनरेट करें (MCA पोर्टल से)
- CIN दर्ज करें और कैप्चा भरकर सबमिट करें
- पोर्टल पर उम्मीदवारों की जानकारी एक्सेस करें
10,000+ कैंडिडेट्स का डेटा उपलब्ध
यूपीएससी ने बताया कि फिलहाल इस पोर्टल पर 10,000 से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों की जानकारी मौजूद है और लगातार अपडेट जारी रहेगा. इससे ना सिर्फ कैंडिडेट्स को रोजगार मिलेगा, बल्कि कंपनियों को योग्य टैलेंट भी मिलेगा.
ADVERTISEMENT

