सीजफायर के बाद पहली बार आया अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप का बयान, भारत-पाकिस्तान को बताया अपना अगला प्लान 

US President Trump Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे ऐतिहासिक और मानवीय फैसला बताया. ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध से भारी तबाही हो सकती थी.

Trump

Trump

ललित यादव

11 May 2025 (अपडेटेड: 11 May 2025, 11:45 AM)

follow google news

US President Trump Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे ऐतिहासिक और मानवीय फैसला बताया. ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध से भारी तबाही हो सकती थी और लाखों निर्दोष लोग मारे जाते. उन्होंने अमेरिका को इस समझौते का "महत्वपूर्ण सहयोगी" भी बताया.

Read more!

'साहसी' फैसला, लाखों जानें बचीं

ट्रंप ने कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व की सराहना करता हूं. उन्होंने समय रहते संघर्ष को रोकने का फैसला किया, जिससे लाखों जानें बच गईं. यह फैसला बहादुरी भरा है और दोनों देशों के लिए गौरव की बात है."

कश्मीर पर 'हजार साल' का बयान

ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर का दीर्घकालिक समाधान खोजने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा, "शायद 'हजार साल' बाद अब समय आ गया है कि हम इस ऐतिहासिक विवाद का समाधान खोजें." हालांकि, भारत ने हमेशा कहा है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है.

व्यापार बढ़ाने का वादा

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को "महत्वपूर्ण रूप से" बढ़ाएगा. उन्होंने कहा, "हालांकि इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने जा रहा है."

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह दावा कि अमेरिका की मदद से यह समझौता हुआ, उनकी राजनयिक छवि को मजबूत करने की कोशिश है. वे आगामी अमेरिकी चुनावों को देखते हुए वैश्विक मामलों में अपनी भूमिका को फिर से स्थापित करना चाहते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp