'बंटोगे तो कटोगे...' अब शादी के कार्ड पर छपा सीएम योगी का नारा

गुजरात के भावनगर जिले के वांगर गांव में 23 नवंबर को होने वाली शादी में एक बीजेपी कार्यकर्ता के भाई की शादी होनी है. बीजेपी कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिया गया यह नारा छपवा दिया.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 04:46 PM • 10 Nov 2024

follow google news

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दिया गया नारा, 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे नेक रहोगे,' अब महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी माहौल में भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस नारे का लक्ष्य हिंदू समुदाय को एकजुट होने का संदेश देना है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश की 9 उपचुनाव सीटों पर भी बीजेपी कार्यकर्ता इसे जोर-शोर से इस्तेमाल कर रहे हैं. अब यह नारा न केवल चुनावी मंचों पर बल्कि पर्सनल इवेंट्स में भी फेमस हो रहा है. 

Read more!

शादी के कार्ड पर छपा योगी का नारा

गुजरात के भावनगर जिले के वांगर गांव में 23 नवंबर को होने वाली शादी में एक बीजेपी कार्यकर्ता के भाई की शादी होनी है. बीजेपी कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिया गया यह नारा छपवा दिया. दूल्हे के भाई का कहना है कि इस नारे के जरिए हिंदू समुदाय को एकजुट करने का संदेश देना उनकी मंशा है. शादी के कार्ड में पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ-साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का डिजाइन भी शामिल है. इस शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की भी बात पर भी जोर दिया गया है. 

'बंटोगे तो कटोगे' का संदेश 

हाल ही में झारखंड में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी नारे से लोगों को एकजुट रहने का आग्रह किया. योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा, "जब भी हम जातियों में बंटते हैं, निर्ममता से कटते हैं. कांग्रेस और विपक्षी दल बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का समर्थन कर रहे हैं. एक दिन ऐसा आएगा जब ये लोग हमें अपने घरों में पूजा-अर्चना तक करने से रोक सकते हैं. इसलिए हमें एक रहना और नेक रहना है."

    follow google newsfollow whatsapp