Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश!

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

न्यूज तक

12 May 2025 (अपडेटेड: 12 May 2025, 12:00 PM)

follow google news

उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य में आज फिर बारिश के होने की आशंका जताई है. जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से निजात मिल सकती है.

Read more!

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं, प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज आसमान  साफ रहने के साथ ही  आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

15 से 20 जून तक मानसून का आगमन!

वहीं अधिकतम तापमान लगभग 36°C और न्यूनतम  तापमान 20°C रहने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस साल उत्तराखंड में 15 से 20 जून तक मानसून पहुंच सकता है. लेकिन, इससे पहले प्री-मानसूनी बारिश लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकती है.

बता दें कि मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटक धूप निकलने से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से सुबह-शाम हवाएं चल रही हैं और बारिश होने से उमस कुछ कम हो रही है. पहाड़ी जनपदों में इन दिनों बारिश की बौछारों का सिलसिला शुरू होने से मौसम सुहावना बना है.

ये भी पढ़ें: 

    follow google newsfollow whatsapp