“मम्मी!” चिल्लाती रही बच्ची, भागीरथी की लहरों में गुम हुई मां, भावुक करने वाला वीडियो वायरल

Uttarkashi Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला तेज बहाव वाली नदी में बह गई. घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आई है. यह घटना मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) की है,

Uttarkashi Viral Video

Uttarkashi Viral Video

NewsTak

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 16 Apr 2025, 03:47 PM)

follow google news

Uttarkashi Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला तेज बहाव वाली नदी में बह गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पानी में बहती दिख रही है और पीछे से वीडियो बना रही मासूम बच्ची  मम्मी-मम्मी चीखती हुई नजर आ रही है, वीडियो को देखकर लोग सन्न रह गए. 

Read more!

घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आई है. जहां नेपाल मूल की एक महिला गंगा किनारे रील बनाते समय तेज बहाव में बह गई. यह घटना मणिकर्णिका घाट की है, जहां महिला अपने परिवार के साथ घूमने आई थी. रील बनाने के लिए महिला नदी में उतरी, लेकिन कुछ ही पलों में वह पानी की तेज लहरों में गायब हो गई.

मासूम बेटी की चीख सुनकर कांप उठे लोग

वीडियो में देखा गया कि हादसे के बाद महिला की छोटी बेटी घाट पर खड़ी होकर ज़ोर-ज़ोर से "मम्मी-मम्मी" चिल्ला रही थी. यह दृश्य इतना भावुक और विचलित करने वाला था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया.

तेज बहाव बना जानलेवा

घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. महिला बिना किसी सुरक्षा उपाय के भागीरथी नदी में रील शूट करने उतर गई थी. पानी का बहाव तेज था और नदी का पानी काफी ठंडा था. इसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ा और वह बहने लगी. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले वह आंखों से ओझल हो चुकी थी.

रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभी तक महिला का कोई पता नहीं चला है. प्रशासन लगातार तलाश में जुटा है.

‘सावधानी जरूरी है’

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे या अन्य जोखिम वाले स्थानों पर रील्स या वीडियो बनाते समय सतर्क रहें. खासतौर पर पर्यटकों से कहा गया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, क्योंकि एक लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

देखें वायरल वीडियो 

 

    follow google newsfollow whatsapp