Vadodara Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार को एक पुल भरभराकर गिर गया. यह पुल वडोदरा और आणंद को जोड़ता था. आज तक की खबर के अनुसार, इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि पुल के गिरने के दौरान ही पांच वाहन सीधे नदी में गिर गए.
ADVERTISEMENT
इनमें से एक पिकअप वाहन और एक ट्रक नदी में फंसे हुए हैं, जबकि एक टैंकर पुल पर लटका हुआ है. जानकारी के अनुसार, पादरा क्षेत्र का गम्भीरा पुल 43 साल पहले महिसागर नदी पर बना था. पुल के गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन फौरन हरकत में आ गया. रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया गया. एक अधिकारी के मुताबिक सुबह 8:30 बजे के करीब यह पुल गिर गया था.
9 लोगों की मौत, 6 घायल
वहीं, वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया के मुताबिक इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 6 लोग घायल हैं. घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में रेफर किया गया है. घटनास्थल पर NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन कार्य में लगी हुई हैं.
अचानक टूटकर गिरा पुल
कलेक्टर ने बताया कि अब भी नदी में एक पिकअप और एक ट्रक फंसा हुआ है. इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुल अचानक टूट गया. हालांकि पुल की जांच होना अभी बाकी है. इसी में यह सामने निकलकर आएगा कि इसमें क्रैक था या नहीं.
मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही पुल की डिजाइन टीम, मुख्य इंजीनियर और विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने हादसे की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.
बीते साल हुआ था मरम्मत का कार्य
बताया जा रहा है कि इस पुल की बीते साल ही मरम्मत की गई थी. पुल पर लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा था. इसे लेकर राज्य सरकार ने तीन महीने पहले ही 212 करोड़ की लागत से एक नए पुल को बनाने की मंजूरी दी थी, जिसकी डिजाइन और टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
यहां देखें पुल का वीडियो
ये भी पढ़ें: नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी ट्रेन के आगे कूदा, वीडियो में बताया जान देने का कारण, क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT