Asrani Passed Away: जाने-माने अभिनेता असरानी ने दी दिवाली की शुभकामना, फिर दुनिया छोड़ चले

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. जयपुर के मूल निवासी असरानी ने कई यादगार किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी. उनके निधन से फिल्म जगत और प्रशंसकों में शोक की लहर है.

asrani death news, veteran actor passes away, hindi cinema comedian dies, asrani biography, bollywood mourning news
तस्वीर: दिवंगत अभिनेता असरानी के इंस्टा से.

न्यूज तक डेस्क

20 Oct 2025 (अपडेटेड: 20 Oct 2025, 11:07 PM)

follow google news

जाने-माने बॉलीवुड एक्टर गोवर्धन असरानी का दिवाली के दिन यानी 20 अक्टूबर को निधन हो गया है. असरानी ने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जयपुर के रहने वाले गोवर्धन असरानी ने आज दोपहर 3 बजे के करीब अपने इंस्टा अकाउंट से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं. 

Read more!

इनके पीए बाबू भाई ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्हें 4 दिन पहले जुहू के भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में एडमिट कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनके फेफड़े में पानी जमा हो गया था. 20 अक्टूबर को शाम 3 बजकर 30 मिनट के करीब उनका निधन हो गया. बाबू भाई ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. 

अंतिम संस्कार के बाद निधन की जानकारी क्यों दी गई? 

अब सवाल ये है कि शाम 3 बजे के बाद निधन हुआ और जानकारी काफी देर से आई. इस सवाल के जवाब में बाबू भाई ने बताया कि असारानी शांति से दुनिया को छोड़ जाना चाहते थे. वे नहीं चाहते थे कि उनके निधन को मुद्दा बनाया जाए. उन्होंने इस संबंध में अपनी पत्नी को बताया था. जिंदादिल असरानी के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया इसके बाद उनके निधन की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि असरानी के निधन पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है. 

जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़े असरानी ने का बॉलीवुड में 50 सालों का लंबा सफर है. उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्में की हैं. शोले फिल्म में 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं'...डायलॉग और एक्टिंग से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा उन्होंने 'मेरे अपने', 'कोशिश', 'अभिमान', 'बावर्ची', 'चुपके चुपके', 'परिचय', 'छोटी सी बात', 'रफू चक्कर' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाने गए. उन्होंने मालामाल वीकली में भी ओमपुरी और परेश रावल की तिकड़ी में शानदार अभिनय किया था. हास्य अभिनय के क्षेत्र में असरानी का योगदान अमूल्य रहा है. उन्होंने कई दशकों तक हिंदी सिनेमा को यादगार किरदार दिए और दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाई. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है. 
 

    follow google news