महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे सोलापुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा से बात करते सुनाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ऑडियो में अजित पवार कथित तौर पर गुस्से में कहते हैं, "इतनी डेयरिंग हैं आप? नंबर दो, वीडियो कॉल करता हूं." अब इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा गया है. NCP ने सफाई दी है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
क्या है पूरा मामला?
मामला सोलापुर जिले के माढा तालुका के कुर्डू गांव से जुड़ा है. यहां सड़क निर्माण के लिए अवैध खनन की शिकायत मिलने पर DSP अंजना कृष्णा कार्रवाई के लिए पहुंची थीं. मौके पर ग्रामीणों और अधिकारी के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान NCP कार्यकर्ता बाबा जगताप ने IPS अधिकारी की शिकायत करने के लिए अजित पवार को फोन किया और फोन अंजना कृष्णा को थमा दिया.
अजित पवार ने क्या कहा?
IPS अधिकारी अंजना कृष्णा ने फोन पर बात के दौरान अजित पवार की आवाज नहीं पहचानी. इस पर अजित पवार नाराज हो गए और अपनी पहचान बताते हुए कार्रवाई रोकने को कहा. डिप्टी सीएम ने तर्क दिया कि मराठा आंदोलन के चलते माहौल तनावपूर्ण है, इसलिए कार्रवाई अभी टाल देनी चाहिए.
IPS अधिकारी अंजना कृष्णा ने फोन पर बात के दौरान अजित पवार की आवाज नहीं पहचानी. इस पर अजित पवार नाराज हो गए और अपनी पहचान बताते हुए कार्रवाई रोकने को कहा. डिप्टी सीएम ने कहा -'मैं आपको आदेश देता हूं कि वो रुकवाओ और आप जाओ तहसीलदार को बताओ कि अजित पवार का फोन आया था. उन्होंने कहा मराठा आंदोलन के चलते माहौल तनावपूर्ण है, इसलिए कार्रवाई अभी टाल देनी चाहिए.
जवाब में अधिकारी ने कहा, 'आप एक काम कीजिए. आप मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए.' अजित पवार ने कहा, 'मैं आपके ऊपर एक्शन लूंगा.' उन्होंने कहा कि 'आपको मुझे देखना है. अपना नंबर दे दीजिए मैं व्हाट्सएप कॉल करता हूं. मेरा चेहरा तो आप पहचान जाओगी? इतनी डेरिंग हैं आप?'
इसके बाद अजित पवार ने अधिकारी का नंबर लिया और वीडियो कॉल पर बात की. कॉल में उन्होंने कार्रवाई रोककर तहसीलदार से चर्चा करने का निर्देश दिया.
NCP ने दी सफाई
वायरल ऑडियो के बाद विवाद बढ़ने पर NCP ने सफाई दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, "अजित पवार ने स्थिति को शांत करने के लिए कार्रवाई कुछ समय के लिए रोकने को कहा था. उनका इरादा अवैध गतिविधियों का समर्थन करना नहीं था. अजित पवार अपनी सीधी बात के लिए जाने जाते हैं."
NCP प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा, "IPS अधिकारी ने प्रोफेशनल तरीके से बात नहीं की. उन्हें डिप्टी सीएम के बारे में जानकारी नहीं थी, जो गलत है. कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा है."
कौन हैं IPS अंजना कृष्णा?
अंजना कृष्णा 2023 बैच की IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में सोलापुर के करमाला में DSP के पद पर तैनात हैं. केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली अंजना ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में 355वीं रैंक हासिल की थी.
ADVERTISEMENT