Weather Alert: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, नया वेदर सिस्टम बना

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. आने वाले एक सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बारिश और दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

NewsTak

News Tak Desk

• 08:39 AM • 24 Dec 2024

follow google news

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. आने वाले एक सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बारिश और दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 23 दिसंबर की सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम ने करवट ली. सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई. उस दिन सुबह का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था.  

Read more!

मौसम विभाग का ताजा अपडेट  

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली और शाहदरा में 24 और 25 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छा सकता है. वहीं, 27 और 28 दिसंबर को इन क्षेत्रों में बारिश या हल्की बौछारें होने की संभावना है. इसके अलावा, 26 दिसंबर को सुबह हल्के से मध्यम कोहरे और रात में हल्की बारिश या बौछारें होने की संभावना जताई गई है.  

पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा मौसम  

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव देखा जा रहा है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. 27 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना है, जो उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा.  

दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना  

डॉ. अतुल ने बताया कि इन मौसमी घटनाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. दिल्ली में 24 और 25 दिसंबर की सुबह घने कोहरे के साथ ज्यादातर जगहों पर धुंध रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा.  

फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश और कोहरे का अलर्ट  

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर की सुबह एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में घना कोहरा छा सकता है. वहीं, 27 और 28 दिसंबर को इन क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है. 26 दिसंबर को रात के समय हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. दिल्ली में अगले सप्ताह तक अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.  

    follow google newsfollow whatsapp