Piyush Goyal Answer on Tariff: अमेरिका ने भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप के टैरिफ वॉर पर विपक्ष सदन के बाहर और सदन के भीतर लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है. ट्रंप और मोदी की दोस्ती पर सवाल खड़े कर रहा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा वार करते हुए कहा, "मोदी जी वही करेंगे, जो ट्रंप कहेगा."
ADVERTISEMENT
दरअसल, अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके अलावा अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की भी बात कही है. ये टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा.
संसद में पीयूष गोयल ने क्या जवाब दिया?
अमेरिकी टैरिफ पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा, "2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal tariff) पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया था. इसके बाद 5 अप्रैल 2025 से 10% बेसलाइन शुल्क लागू हो गई. 10% बेसलाइन टैरिफ के साथ भारत के लिए कुल 26% टैरिफ की घोषणा की गई. इसमें पूरे देश और विशेष अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था. लेकिन इसे शुरू में 10 अप्रैल 2025 को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक और बढ़ा दिया गया."
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं, जिसमें समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण वार्ताएं शामिल थीं. इन वार्ताओं में आयात पर 10 से 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और देशहित में हर आवश्यक कदम उठाएगा.उन्होंने भारत की आर्थिक शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि विश्व के विकास में भारत का योगदान 16 प्रतिशत है और हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. वाणिज्य मंत्री ने बताया कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
ट्रंप के टैरिफ वॉर पर LOP राहुल गांधी ने तीखा हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए काम करते हैं वो है-अडानी. इन लोगों ने सारे के सारे छोटे बिजनेस खत्म कर दिए हैं. आप देखिएगा कि ये डील होगी और ट्रंप तय करेगा कि ये डील कैसे होगी. राहुल गांधी ने तीखा वॉर करते हुए कहा कि मोदी वही करेंगे, जो ट्रंप कहेगा."
वहीं ट्रंप के Dead economy के बयान पर राहुल गांधी ने कहा, "पूरी दुनिया जानती है- भारत की इकॉनमी 'Dead economy' है और BJP ने इकॉनमी को खत्म किया है."
रामकथा सुनाते-सुनाते अचानक कुमार विश्वास को क्या हुआ गया? ट्रंप को दे डाली तगड़ी नसीहत!
ADVERTISEMENT