ADVERTISEMENT
Vande Mataram Lyrics in Hindi: 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने के अवसर पर संसद का माहौल एक बार फिर राजनीतिक तकरार से गर्म होने जा रहा है. लोकसभा में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हो रही है. इसे लेकर लंबे समय से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद जारी है. इस ऐतिहासिक गीत पर राजनीतिक पार्टियों की अलग-अलग राय हैं.
1875 में बंकिम चंद्र चटर्जी ने वंदे मातरम को लिखा था. यह मूल रूप से बांग्ला और संस्कृत में लिखा गया था. बाद में 1885 में बंकिम ने इसे अपनी चर्चित और विवादित कृति ‘आनंदमठ’ में इसे शामिल किया. आज भी यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहचान माना जाता है. आइए आपको यह गीत और इसका मतलब बताते हैं.
वंदे मातरम् गीत
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,
शस्यश्यामलाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्!
शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥
वंदे मातरम को हिंदी अनुवाद
हे मातृभूमि, तुम्हें प्रणाम! तुम्हें बार-बार प्रणाम!
हे मां! तुम जल से भरपूर हो, फलों से सम्पन्न हो।
मलय पर्वत की शीतल, सुगंधित हवा तुम्हारी गोद को महका देती है।
हरियाली और लहलहाती फसलों से सजी मेरी भारत माता, तुम्हें प्रणाम।
तुम्हारी रातें चांदनी से नहाई हुई, मन को आनंद देती हैं।
फूलों से लदे वृक्ष तुम्हारी सुंदरता बढ़ाते हैं।
तुम मुस्कुराती हो, मधुर भाषा में बोलती हो।
तुम सुख देने वाली हो, वरदान देने वाली हो - हे मां! तुम्हें प्रणाम।
ADVERTISEMENT

