सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात में कैसी है स्थिति, बॉर्डर से सामने आई जानकारी

Situation After Ceasefire 11 May 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 86 घंटे का युद्ध भले ही शनिवार शाम 5 बजे थम गया था, लेकिन सीमा पर शांति ज्यादा देर टिक नहीं पाई. महज चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन कर दिया. अब बॉर्डर से जानकारी आई है कि सीजफायर के बाद स्थिति कैसी है.

Situation After Ceasefire

Situation After Ceasefire

ललित यादव

11 May 2025 (अपडेटेड: 11 May 2025, 07:20 AM)

follow google news

Situation After Ceasefire 11 May 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 86 घंटे का युद्ध भले ही शनिवार शाम 5 बजे थम गया था, लेकिन सीमा पर शांति ज्यादा देर टिक नहीं पाई. महज चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन कर दिया. जिसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है. 

Read more!

सीजफायर के बाद कई जगहों हुए अटैक

मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तोपों से गोले बरसाए. वहीं, बारामूला में एक ड्रोन हमला हुआ है. जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना को इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. 

भारत-पाक के बीच 11 मई 2025 को स्थिति

1. जम्मू-कश्मीर: 10-11 मई की रात तक स्थिति सामान्य; आईबी/एलसी पर गोलीबारी, दुश्मन के संपर्क या शत्रुतापूर्ण गतिविधि की कोई रिपोर्ट नहीं.

2. पंजाब: राज्य और सीमावर्ती जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा की स्थिति बनाए हुए हैं. लोगों की सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर अमृतसर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. सीमा पर गश्त के लिए मजबूत तंत्र मौजूद हैं.

3. राजस्थान: रात भर आईबी या हवाई क्षेत्र में किसी शत्रुतापूर्ण गतिविधि या गतिविधि की सूचना नहीं मिली. सुरक्षा तंत्र अलर्ट पर हैं.

4. गुजरात: राज्य मुख्यालय/एचएम और जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक की- पूरे रण और तट/हवाई क्षेत्र में सीटू सामान्य है.

सेना अलर्ट मोड पर

बीती रात सीजफायर के बाद नेवी भी अलर्ट मोड पर है. पूरे पश्चिमी क्षेत्र में NOTAM 13 मई 25 की घोषित तिथि तक सक्रिय है.

    follow google newsfollow whatsapp