अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच 3 घंटे की लंबी मीटिंग में क्या बातचीत हुई?

Trump-Putin Meeting: अलास्का में दोनों बैठक के बाद दोनों नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह पीसी 12 मिनट तक चली लेकिन इसमें ट्रम्प और पुतिन ने किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया. 

NewsTak

ललित यादव

16 Aug 2025 (अपडेटेड: 16 Aug 2025, 09:05 AM)

follow google news

Trump-Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की देर रात अलास्का में मुलाकात संपन्न हुई. करीब तीन घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई, जिसपर पूरी दुनिया की नजर बनी रही. इस मीटिंग में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति बहाली पर कोई ठोस समझौते की घोषणा नहीं हुई.

Read more!

बैठक के बाद दोनों नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह पीसी 12 मिनट तक चली लेकिन इसमें ट्रम्प और पुतिन ने किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया. 

ट्रम्प-पुतिन की मुलाकात की 5 बड़ी बातें

1. ट्रम्प और पुतिन के बीच 3 घंटे चर्चा हुई, लेकिन किसी डील का ऐलान नहीं.

2. जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ 12 मिनट चली. पत्रकारों के सवाल नहीं लिए गए.

3. ट्रम्प ने बैठक को पॉजिटिव बताते हुए कहा कि कई मुद्दों पर सहमति बनी है.

4. पुतिन ने रूस की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया और अगली मुलाकात मॉस्को में करने का सुझाव दिया.

5. ट्रम्प ने माना कि अगर 2022 में वे राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध शुरू ही नहीं होता.

मीटिंग के बाद ट्रम्प ने क्या कहा?

करीब 3 घंटे दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा कि उनकी बैठक काफी सकारात्मक रही और कई मुद्दों पर सहमति बनी लेकिन फिलहाल कोई डील फाइनल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि किसी भी समझौते को फाइनल नहीं किया और इसे तभी फाइनल जब उसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

ट्रम्प ने कहा, मैं थोड़ी देर में नाटो को फोन करूंगा और उन सभी लोगों से बात करूंगा जो उपयुक्त हैं. मैं निश्चित रूप से राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन करूंगा और उन्हें आज की बैठक के बारे में बताऊंगा... आज हमने काफी प्रगति की है. हम जल्द ही आपसे बात करेंगे और उम्मीद है कि जल्द ही आपसे फिर मिलेंगे."

पुतिन ने क्या कहा?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की मौजूदा स्थिति रूस की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है. इसलिए हमें संघर्ष के सभी प्राथमिक कारणों को समाप्त करना होगा. 

उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से सहमत हैं कि यूक्रेन की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है और रूस इसका स्वागत करेगा. पुतिन ने कहा उम्मीद है कि उनके नए समझौते से यूक्रेन में शांति आएगी.

पुतिन ने कीव और यूरोपीय देशों से यह उम्मीद जताई है कि वे इस समझौते को सकारात्मक रूप से लेंगे और शांति की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं डालेंगे. वे किसी भी तरह की गुप्त सौदेबाजी या उकसावे वाली कार्रवाई से बचें.

पुतिन ने कहा, "आज, जब राष्ट्रपति ट्रम्प कहते हैं कि यदि वे उस समय राष्ट्रपति होते, तो कोई युद्ध नहीं होता, मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा वास्तव में होता." उन्होंने कहा, "2022 में पिछले प्रशासन के साथ आखिरी संपर्क के दौरान, मैंने अपने पूर्व अमेरिकी सहयोगी को यह समझाने की कोशिश की थी कि जब शत्रुता की बात आती है, तो स्थिति को उस बिंदु तक नहीं पहुंचाना चाहिए जहां से वापसी संभव न हो. मैंने उस समय सीधे तौर पर कहा था कि यह एक बड़ी भूल है."

यूक्रेन युद्ध के अलावा किस मुद्दों पर हुई बातचीत

ट्रम्प ने इंटरव्यू में बताया कि मीटिंग में दोनों देशों के बीच जमीन की अदला-बदली और यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि, उन्होंने इन मुद्दों पर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की.

ट्रम्प ने कहा कि अब युद्ध रोकने की जिम्मेदारी जेलेंस्की पर है और जल्द ही पुतिन जेलेंस्की और उनके बीच त्रिपक्षीय बैठक हो सकती है.

ट्रम्प ने पुतिन से अपने संबंधों को हमेशा अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया की दो सबसे बड़ी परमाणु शक्तियों का मिलकर काम करना सकारात्मक संदेश देता है.

पुतिन का अमेरिका ने किया शानदार स्वागत 

बता दें 10 साल बाद पुतिन अमेरिका पहुंचे थे. उनका स्वागत अमेरिकी B-2 बॉम्बर एयरक्राफ्ट से किया गया. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुतिन के स्वागत में रेड कार्पेट भी बिछाई गई थी..जब ट्रंप अलास्का पहुंचे तो खुद राष्ट्रपति ट्रम्प ने रेड कोर्पेट पर ताली बजाकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद दोनों एक ही कार से मीटिंग के लिए रवाना हुए.

    follow google news