कौन हैं भरतपुर की अरुंधति सिंह...जिनसे हुई नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी, जैकलीन ने खूब लगाए ठुमके!

Who is Bharatpur Arundhati Singh: मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर का विवाह मंगलवार रात जयपुर में संपन्न हुआ.

Arundhati Singh

Arundhati Singh

NewsTak

30 Apr 2025 (अपडेटेड: 30 Apr 2025, 05:40 PM)

follow google news

Who is Bharatpur Arundhati Singh: मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर का विवाह मंगलवार रात जयपुर में संपन्न हुआ. समारोह स्थल सिविल लाइंस का जय महल पैलेस इस हाई-प्रोफाइल शादी का साक्षी बना.

Read more!

बीती रात को प्रबल प्रताप ने भरतपुर की अरुंधति सिंह के साथ सात फेरे लिए. वरमाला की रस्म भव्यता के साथ संपन्न हुई, जिसमें परिवार और खास मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. इससे पहले, प्रबल प्रताप की बारात शाम करीब साढ़े आठ बजे जयपुर क्लब के सामने से शुरू हुई और जय महल पैलेस की ओर रवाना हुई. बारात में शाही अंदाज देखने को मिला.

कई VVIP हुए शामिल

इस शादी में राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया. इसके अलावा, बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध चेहरे भी समारोह में शामिल हुए. 

शादी से पहले तोमर परिवार ने 26 अप्रैल को ग्वालियर में हल्दी और मेहंदी की रस्मों का आयोजन किया. इसके बाद 27 अप्रैल को संगीत समारोह हुआ, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और मशहूर गायक बी प्राक ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं.    

कौन हैं तोमर के बेटे की पत्नी?

प्रबल सिंह तोमर ने भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत के साथ विवाह किया है. अरुंधति भरतपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं. वह भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री और भरतपुर जिला अध्यक्ष रहे ठाकुर भानु प्रताप सिंह राजावत की पोती हैं. अरुंधति, भानु प्रताप सिंह के बेटे राजेश राजावत की बेटी हैं.

अरुंधति की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ से बीबीए किया है और वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता राजेश सिंह राजावत भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं. उनका रूपवास में एक आईटी कॉलेज और खनन का व्यवसाय भी है.    

प्रबल प्रताप सिंह क्या करते हैं

वहीं, प्रबल प्रताप सिंह वर्तमान में दिल्ली में लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा, वह एमएमए के दिल्ली अध्यक्ष हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. प्रबल का मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन के साथ भी लंबा जुड़ाव रहा है. उनकी बॉलीवुड में भी रुचि है और वह एक निर्माता के रूप में भी काम कर रहे हैं. प्रबल और अरुंधति की सगाई 21 अक्टूबर 2024 को आगरा के ताज होटल में हुई थी.    

शादी में कौन-कौन हुआ शामिल?

इस शाही शादी में कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई राजनीतिक दिग्गज इस समारोह में शामिल हुए.    

बॉलीवुड से अभिनेता अनिरुद्ध दवे भी शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शादी में उपस्थित थे. 

    follow google newsfollow whatsapp