आम आदमी पार्टी ने पंजाब की राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा उपचुनाव में अपना चेहरा चुना है.
ADVERTISEMENT
यह सीट संजय अरोड़ा के कारण खाली हुई है जो विधानसभा उपचुनाव में हिस्सा लेकर मंत्री बन गए हैं. जानकारी के अनुसार राजिंदर गुप्ता कल यानी 6 अक्टूबर को पंजाब विधानसभा में अपने नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे और इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
आम आदमी पार्टी पहले इस सीट के लिए कमल ओसवाल का नाम ले रही थी, लेकिन आखिरी दौर की बातचीत में राजिंदर गुप्ता को फाइनल किया गया.
यह कदम पार्टी की रणनीति को भी दर्शाता है, जिसमें वह बिजनेसमैन को राजनीतिक फ्रंट पर लेकर आ रही है. इससे पहले भी संजीव अरोड़ा जैसे बिजनेसमैन को पार्टी ने मौका दिया था. इस तरह से पार्टी अपने औद्योगिक और राजनीतिक पक्ष दोनों को संतुलित करना चाहती है.
24 अक्टूबर को होगी वोटिंग
पंजाब की यह राज्यसभा सीट जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अब इस सीट के लिए 24 अक्टूबर को वोटिंग और मतगणना होगी.
अब सवाल ये है कि राजिंदर गुप्ता कौन हैं? वे पंजाब के सबसे बड़े और अमीर उद्योगपतियों में गिने जाते हैं. ट्राइडेंट ग्रुप के वे संस्थापक और चेयरमैन हैं, जिसकी कंपनी का कारोबार घरेलू साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हुआ है. यह कंपनी 1 बिलियन डॉलर से ऊपर की वैल्यू वाली बड़ी फर्म है.
कौन हैं राजिंदर गुप्ता
राजिंदर गुप्ता का जन्म 2 जनवरी 1959 को हुआ था. उनका कारोबार लुधियाना, पंजाब आधारित है. ट्राइडेंट ग्रुप की मुख्य इंडस्ट्रीज में होम टेक्सटाइल्स, पेपर मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल्स और पावर सेक्टर शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी इस कदम से पंजाब की राजनीति में नया संतुलन लाने की कोशिश कर रही है, जहां उद्योग और राजनीति दोनों का मेल दिखता है. आने वाले चुनाव में राजिंदर गुप्ता के नाम से पार्टी को क्या फायदा होगा, यह तो वक्त बताएगा.
ADVERTISEMENT