Nupur Bora Assam: असम के बारपेटा में एक विशेष समुदाय को अवैध भूमि देने और भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में असम सिविल सर्विस (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा (Nupur Bora ACS) को गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस डिपार्टमेंट की टीम को उनके ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति और नकदी मिली है.असम पुलिस की विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं नूपुर बोरा?
,नूपुर बोरा 2019 बैच की ACS अधिकारी हैं और वर्तमान में गोलाघाट के गोरामोई सर्कल में सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. भ्रष्टाचार की शिकायत मिले के बाद उनके दो अपार्टमेंट पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम भी बरामद की गई संपत्ति देखकर दंग रह गई. नूपुर का एक अपार्टमेंट गोरामोई में और दूसरा गुवाहाटी के गोटा नगर इलाके में. यहां भी जांच जारी है.
छापेमारी में क्या क्या मिला?
सीएम के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने को छापेमारी के दौरान नूपुर बोरा के ठिकानों से कई चौंकाने वाले चीजें मिली हैं. पुलिस ने उनके पास से ₹90 लाख से अधिक की नकदी, ₹2 करोड़ के करीब की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान बरामद किया है. एसपी के मुताबिक नूपुर बोरा का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी था. नूपुर को फैशन और यात्राओं का शौक था.
सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का बयान
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले पर खुद बताया कि नूपुर बोरा की गतिविधियों पर पिछले 6 महीने से नजर रखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि एक शिकायत के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. शिकायत में कहा गया था कि नूपुर ने अपनी आय के बहुत अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच में ये भी सामने आया है कि बारपेटा में तैनाती के दौरान उन्होंने हिंदुओं की जमीन कथित तौर पर विशेष समुदाय के लोगों को अवैध रूप से ट्रांसफर की थी.
भ्रष्टाचार की मिली थी जानकारी
इस मामले में धार्मिक एंगल भी सामने आया है. सरकार को बारपेटा के अल्पसंख्यक बहुल राजस्व हलकों में भ्रष्टाचार जानकारी मिली थी. इसमें अवैध रूप से भूमि हस्तांतरण शामिल था.गौरतलब है कि अवैध प्रवासियों और राजस्व से जुड़े मामले राज्य में पहले से ही चचार्ओं में हैं. वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने असम दौरे के दौरान अवैध प्रवासियों से असम के मूल निवासियों को होने वाले खतरों का जिक्र किया था.
जांच अभी भी जारी
पुलिस का कहना है कि नूपुर बोरा पर लगे कई आरोपों की जांच की जा रही है. उनकी संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है और उनके आय के अतिरिक्त स्रोतों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि नूपुर बोरा के कई बैंक लॉकरों की अभी जांच होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: EVM बैलेट पेपर में दिखेगी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीर, बिहार चुनाव से पहले ECI ने जारी किया नई गाइडलाइंस
ADVERTISEMENT