US Vice President oath: चांद मशरिक़ से निकलता नहीं देखा मैंने, तुझ को देखा है तो तुझ सा नहीं देखा मैंने... सईद क़ैस के इस शेर अमेरिका में हुए शपथ ग्रहण के वक्त कुछ ऐसे जमीं पर उतरेंगे भला ये कौन सोच सकता था. लेकिन ट्रंप के सहयोगी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जब डिप्टी की शपथ लेनी शुरू की तो उनके जीवनसाथी ने उन पर कुछ ऐसे अपनी निगाह डाली की पूरी दुनिया इस खूबसूरत लम्हें का दीदार करने को बेकरार हो गई. ये तस्वीर दुनियाभर में वायरल हो गई और भारतीय इसकी तारीफ करते रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद का शपथ ले रहे थे और उनकी पत्नी उषा वेंस अपनी बेटी को गोद में संभालते हुए कुछ यू तकती रहीं कि दुनिया के लोग उनको जानने के लिए बेताब हो उठे. आखिर उषा वेंस का धर्म क्या है? क्या अमेरिका और क्या अफ्रीका-ब्रिटेन, कनाडा और भारत. इन देशों में गूगल में खंगालने लगे की अमेरिका के उपराष्ट्रपति की पत्नी और अमेरिका की दूसरी महिला जो भारतीय मूल की हैं. वो किस धर्म में अपनी आस्था रखती हैं. जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
पहली भारतीय सेकेंड लेडी बनीं उषा
इस मौके पर उनकी पत्नी उषा वेंस ने एक नया इतिहास रच दिया. भारतीय मूल की उषा अमेरिका की पहली भारतीय सेकेंड लेडी बन गईं. साल 2025 जनवरी के टॉप सर्च में उषा वेंस दर्ज हो गई. उषा वेंस के पिता और माता दोनों ही भारतीय अप्रवासी हैं. उषा वेंस के पिता आईआईटी मद्रास से पढ़ चुके हैं तो वहीं उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं.
कानून की किताब पढ़ते-पढते उषा वेंस और जेडी ने एक दूसरे के दिल को भी पढ़ लिया और फिर साल 2014 में दोनों ने एक दूसरे से हिंदू रीति रिवाज से शादी की. शादी के बाद से उनके तीन बच्चे भी हैं.
उषा वेंस की हिंदू धर्म में पूरी आस्था
फॉक्स और न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू के मुताबिक उषा के मात-पिता हिंदू हैं तो वो हिंदू धर्म में ही आस्था रखती हैं और उनके पति जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं. लेकिन उनके पति का मानना है कि उषा अपने धर्म को नहीं बदलना चाहती उसके बाद भी वो उनके साथ चर्च जाती है और उषा के धर्म से जेडी वेंस को अध्यातमिक प्रेरणा भी मिलती है.
दुनिया भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान से हैरान है लेकिन उषा वेंस जिस खूबसूरती के साथ अपने पति को शपथ लेते हुए देख रही थी उनसे वाकई में लोगों का दिल जीत लिया.
ADVERTISEMENT