साल 2024 कई खट्टी-मीठी यादों के साथ अब विदा होने वाला है. इस साल कई राजनैतिक हस्तियों की चर्चा खूब रही. कई राजनैतिक उठापटक रहे. कोई सवालों के कटघरे में रहा तो किसी ने दूसरे राजनेता को सवालों के कटघरे में रखा. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. लोकसभा चुनाव से देश और सियासत को नया मैसेज मिला. केंद्र समेत कई राज्यों में नई सरकारें आईं.
ADVERTISEMENT
अब सवाल ये है कि...कौन है साल का सबसे 'चर्चित चेहरा'? इसे जानने के लिए हमने अपने पाठकों/दर्शकों के पाले में गेंद फेंक दी है. पूरे साल हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@NewsTak और हमारी वेबसाइट https://www.newstak.in/ के पाठक/दर्शक हर बड़ी घटनाक्रम और उसके F&Q से रूबरू होते रहे. अब पाठक/दर्शक पोल करें और चुनें अपना पसंदीदा नेता. हम सुनाएंगे आपके नेता की सुनी-अनसुनी वो कहानियां जिनसे अब तक आप थे अनजान...
पोलिंग की ये लाइन 27 दिसंबर रात 8 बजे तक ओपन रहेगी...
ADVERTISEMENT