साल 2024 का सबसे 'चर्चित चेहरा' कौन? पोल करें और चुनें अपना पसंदीदा नेता

अब पाठक/दर्शक पोल करें और चुनें अपना पसंदीदा नेता. हम सुनाएंगे आपके नेता की सुनी-अनसुनी वो कहानियां जिनसे अब तक आप थे अनजान.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

कीर्ति राजोरा

23 Dec 2024 (अपडेटेड: 23 Dec 2024, 01:44 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पोलिंग की ये लाइन 27 दिसंबर रात 8 बजे तक ओपन रहेगी.

साल 2024 कई खट्‌टी-मीठी यादों के साथ अब विदा होने वाला है. इस साल कई राजनैतिक हस्तियों की चर्चा खूब रही. कई राजनैतिक उठापटक रहे. कोई सवालों के कटघरे में रहा तो किसी ने दूसरे राजनेता को सवालों के कटघरे में रखा. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. लोकसभा चुनाव से देश और सियासत को नया मैसेज मिला. केंद्र समेत कई राज्यों में नई सरकारें आईं. 

Read more!

यहां क्लिक करके दीजिए अपने पसंदीदा नेता को वोट जो अपनके हिसाब से रहे हैं साल 2024  के सबसे चर्चित चेहरा

अब सवाल ये है कि...कौन है साल का सबसे 'चर्चित चेहरा'? इसे जानने के लिए हमने अपने पाठकों/दर्शकों के पाले में गेंद फेंक दी है. पूरे साल हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@NewsTak और हमारी वेबसाइट https://www.newstak.in/ के पाठक/दर्शक हर बड़ी घटनाक्रम और उसके F&Q से रूबरू होते रहे. अब पाठक/दर्शक पोल करें और चुनें अपना पसंदीदा नेता. हम सुनाएंगे आपके नेता की सुनी-अनसुनी वो कहानियां जिनसे अब तक आप थे अनजान...

पोलिंग की ये लाइन 27 दिसंबर रात 8 बजे तक ओपन रहेगी...

 


 

    follow google newsfollow whatsapp