सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता इंटरनेट पर क्यों हो रही जमकर ट्रोल, जानिए कैसे- कैसे कमेंट

अमृता फडणवीस एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं वो न सिर्फ एक सफल बैंकर, सिंगर और सोशल वर्कर हैं, बल्कि अपनी स्टाइल और सक्रियता के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, हालांकि हाल ही में उनके पहनावे को लेकर विवाद भी हुआ है.

NewsTak
अमृता फडणवीस

कीर्ति राजोरा

09 Sep 2025 (अपडेटेड: 09 Sep 2025, 11:38 AM)

follow google news

जब बात देवेंद्र फडणवीस की होती है तो लोगों की नजरें राजनीतिक अनुभव और करोड़ों की संपत्ति पर जाती हैं, लेकिन जब उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की बात आती है, तो कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है, वजह ये कि वो सिर्फ एक राजनेता की पत्नी नहीं हैं, बल्कि एक सफल बैंकर, प्लेबैक सिंगर, सोशल वर्कर और एक स्टाइल आइकन भी हैं, जो कमाई के मामले में भी अपने पति से कहीं आगे हैं.

Read more!

पिछले कुछ सालो में इन्होंने जैसे खुद को समय के साथ अपडेट किया वो काबिल ए तारीफ है. तारीफ तो गणपति विसर्जन के बाद शुरू किए गए अमृता के क्लीनअप ड्राइव की भी हो रही है लेकिन उससे ज्यादा चर्चा हो रही है अमृता फडणवीस की आउटफिट की. 

उनके कपड़ों पर बवाल इस कदर हो रहा है कि लोग उन्हें अपने सीएम पति के पद का लिहाज रखने की बात कह रहे हैं.

ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि क्या है पूरा मामला, क्यों 46 साल की अमृता के कपड़ों पर हो रहा बवाल, कैसे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने दिया अमृता का साथ और क्या है 1 करोड़ की रिश्वत का मामला. 

हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं अमृता 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहतीं हैं और अब उनके कुछ नए वीडियोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहें हैं, जिसमें उन्हें देख नेटीजेंस का गुस्सा फूट पड़ा है, अमृता के इस वीडियो को देख लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहें हैं. 

दरअसल अमृता फडणवीस रविवार को अपनी संस्था दिव्यज फाउंडेशन के जरिए नेक काम करने के लिए निकली थीं, जब गणपति विसर्जन के बाद मुंबई के गिरगांव चौपाटी, जुहू और वर्सोवा बीच पर बड़ी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हुआ, विसर्जन के बाद बीच पर काफी गंदगी हो गई थी तो अमृता और उनकी फाउंडेशन ने मिलकर पहल शुरू की बीच की सफाई करने का, जिसमें उनका साथ दिया अक्षय कुमार ने. 

एक तरफ जहां उनके इस कदम की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है, लोग अमृता को ट्रोल कर रहे हैं और पब्लिक इवेंट में पति के पद का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल अमृता ने बीच की सफाई और उसके बाद हुए इवेंट में बॉडी हगिंग जिम वीयर पहना हुआ था, जिस पर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते करते नजर आए.

2023 में आई थीं चर्चा में 

इससे पहले अमृता 2023 में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई थी. अमृता का दावा था कि एक डिजाइनर अनीक्षा ने एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का ऑफर दिया था.

जब अमृता ने ऑफर नहीं स्वीकार किया तो उन्हें ब्लैकमेल भी किया गया. इससे पहले जनवरी 2023 में अमृता फडणवीस ने अपने नए रिलीज हुए गाने मूड बनालेया से इंटरनेट पर छा गईं थीं. अमृता फडणवीस और मीत ब्रदर्स द्वारा गाए गए इस गाने को बैचलरेट एंथम का लेबल दिया गया था. 

अमृता फडणवीस ने ट्विटर पर हैशटैग #MoodBanaleya के साथ डांस चैलेंज शुरू किया. उन्होंने खुद का एक पेप्पी गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. अमृता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच का विवाद भी खूब सुर्खियों में रहा था जब 2022 में अमृता ने मीम चलाया था कि मुंबई में तलाक रेट बढ़ने की वजह शहर का बिजी ट्रैफिक है.

इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने अमृता के बयान पर पलटवार किया था सोशल मीडिया पर लिखा कि - बेस्ट (il) लॉजिक ऑफ द डे का अवॉर्ड उस महिला को जाता है, जो दावा करती है कि 3% मुंबईकर सड़कों पर ट्रैफिक की वजह से तलाक ले रहे हैं. कृपया ब्रेक पर दिमाग लगाने के बजाय छुट्टी का ब्रेक लें.

पहनावे को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं 

अब एक बार फिर अमृता चर्चा में हैं लेकिन इस बार अपने पहनावे के चलते. भले ही इस वक्त अमृता की आलोचना हो रही हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमृता अपने पति से ज्यादा पैसे कमाती हैं. चुनावी हलफनामों के मुताबिक, पिछले पांच सालों में अमृता की कमाई उनके पति देवेंद्र फडणवीस से ज़्यादा है. 

साल 2019-2024 के बीच, उन्होंने 5.05 करोड़ रुपये कमाए, जबकि उनके पति ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए. शेयरों और म्यूचुअल फंड सहित उनके निवेश का पोर्टफोलियो काफी हद तक बढ़ा है, जो उनकी वित्तीय सूझबूझ को दर्शाता है. अगर देवेंद्र और अमृता दोनों की संपत्ति एक साथ जोड़ें तो संयुक्त संपत्ति 13.27 करोड़ रुपये है, जिसमें रियल एस्टेट और 99 लाख रुपये मूल्य का 1.35 किलोग्राम सोना शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि अकेले अमृता का निवेश पोर्टफोलियो 2019 में 2.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 5.62 करोड़ रुपये हो गया.

नागपुरम में पली बढ़ी अमृता

अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल, 1979 को नागपुर में एक पेशेवर परिवार में हुआ. उनके पिता डॉ. शरद रानाडे एक Ophthalmologist हैं और उनकी मां डॉ. चारुलता रानाडे एक Gynaecologist हैं. अमृता ने जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में डिग्री हासिल करने से पहले नागपुर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की. 

अमृता यहां नहीं रुकीं उन्होंने सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे से फाइनेंस में MBA किया. मतलब, दिमाग से भी शार्प और पढ़ाई में भी टॉप क्लास. साल 2003 में अमृता ने एक्सिस बैंक में एक्जीक्यूटिव कैशियर की जॉब से करियर शुरू किया,  लेकिन सिर्फ पैसे गिनने वाली लड़की बनकर नहीं रहीं. उन्होंने मेहनत, होशियारी और लीडरशिप से खुद को साबित किया. 

आज वो उसी बैंक में ट्रांजैक्शन बैंकिंग डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट हैं. सोचिए, कितनी बड़ी छलांग है. बैंकिंग में नाम कमाने के बाद अमृता ने अपनी एक और छुपी हुई कला दिखाई सिंगिग में. उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में सब धन माटी गाना गाकर प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ टी-सीरीज का म्यूजिक वीडियो भी गाया.

टेनिस प्लेयर खिलाड़ी भी रह चुकी है अमृता 

बहुत कम लोग जानते हैं कि अमृता एक समय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी भी रही हैं.. उन्होंने अंडर-16 टूर्नामेंट्स में भाग लिया और 2018 में उन्हें एलएंडटी मुंबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मुख्य संरक्षक भी बनाया गया. कह सकते हैं कि वो स्पोर्ट्स स्पिरिट को आज भी जिंदा रखती हैं. अमृता सिर्फ स्टाइल और प्रोफेशनलिज़्म से आगे बढ़कर एक सोशल वर्कर हैं, उन्होंने गरीब बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी अनेक पहलें चलाई हैं. 

चाहे मंच हो, माइक हो या मंच के पीछे का काम अमृता हर जगह अपना 100% देती हैं. इंस्टाग्राम पर अमृता के 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी प्रोफाइल पर आपको कभी ट्रेंडी लुक्स मिलेंगे, तो कभी समाज सेवा की झलक.

    follow google news