रेवंत रेड्डी को फ्लावर समझ रहे थे अल्लू अर्जुन, क्या CM रेड्‌डी हो गए हैं फायर? क्यों हुई गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का मामला अब बहुत बड़ा हो चुका है. बहुत कुछ कहा जा रहा है. सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि क्या ईगो हर्ट करने की कीमत अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तार होकर चुकाई है? गिरफ्तारी को लेकर जो कहानी कही-सुनी जा रही है उससे तो लग रहा है कि सबक सिखाने के लिए गिरफ्तार किया गया.

NewsTak

तस्वीर: इंडिया टुडे.

रूपक प्रियदर्शी

• 07:00 PM • 13 Dec 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रेवंत रेड्‌डी को ऐसा क्यों कहना पड़ा कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तार में राज्य सरकार की भूमिका नहीं है.

point

क्या है रेवंत रेड्‌डी और तेलुगु फिल्म के स्टार्स के बीच खींच-तान का मामला?

पुष्पा मूवी में तो पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन किसी के आगे नहीं झुका. पुलिस के आगे भी नहीं, लेकिन रीयल लाइफ में पुलिस घर में घुसकर अल्लू अर्जुन को उठाकर ले गई. वो भी तब जब उन्होंने नाश्ता नहीं किया था. कपड़े भी नहीं बदल पाए. गनीमत है कि तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, नहीं तो 14 दिन जेल में रहना पड़ता.

Read more!

पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 की कामयाबी की जितनी चर्चा हो रही है उतनी ही चर्चा हो रही है अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की भी है. अल्लू अर्जुन तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार हैं. जितना बड़ी फैन फॉलोइंग तेलुगू बेल्ट में हैं उतनी ही हिंदी बेल्ट में भी. टॉलीवुड ही नहीं, बॉलीवु़ड के भी सुपर स्टार बन चुके हैं अल्लू अर्जुन. हैदराबाद से लेकर पटना तक फैंस एक झलक के लिए दीवाने हो जाते हैं. देखिए अब हुआ क्या. इतना बड़ा स्टार गिरफ्तार कैसे हो गया? 

अल्लू अर्जुन किसका ईगो हर्ट किया था? 

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का मामला अब बहुत बड़ा हो चुका है. बहुत कुछ कहा जा रहा है. सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि क्या ईगो हर्ट करने की कीमत अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तार होकर चुकाई है? गिरफ्तारी को लेकर जो कहानी कही-सुनी जा रही है उससे तो लग रहा है कि सबक सिखाने के लिए गिरफ्तार किया गया. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में 20 साल के बाद किसी तेलुगू फिल्म स्टार की गिरफ्तारी हुई है. अल्लू अर्जुन ने दावा किया कि हैदराबाद पुलिस ने ब्रेकफास्ट नहीं करने दिया. बेडरूम से उठाकर ले गए. कपड़े तक चेंज करने नहीं दिया. फैक्ट चेक में अल्लू अर्जुन के ऐसे कई दावे धराशायी हुए, लेकिन कहानी ये है कि अल्लू अर्जुन जैसे सुपरस्टार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अल्लू अर्जुन का सारा स्टारडम धरा का धरा रह गया. 

सीएम रेवंत रेड्‌डी के कोप का शिकार बन गए अल्लू? 

अब सीन में आ गए हैं सीएम रेवंत रेड्डी. तेलंगाना मीडिया और सोशल मीडिया में बहुत चर्चा हो रही है कि अल्लू अर्जुन सीएम रेवंत रेड्डी के कोप का शिकार बन गए हैं. उनकी जानकारी या सहमति के बिना इतना बड़ा स्टार जेल में नहीं डाला जा सकता. अटकलें लग रही हैं कि जाने-अनजाने अल्लू अर्जुन ने रेवंत रेड्डी का ईगो हर्ट कर दिया था. हैदराबाद में पुष्पा 2 के प्रमोशन इवेंट के दौरान उन्होंने सहयोग के लिए तेलंगाना सरकार को तो धन्यवाद दिया, लेकिन सीएम रेवंत रेड्डी का नाम नहीं लिया. ऐसी चर्चाओं के बीच सीएम रेवंत रेड्डी का बयान आया, लेकिन उन्होंने अल्लू अर्जुन के लिए कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं दिखाया. ये कहकर निकल गए कि जिस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है, उसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कानून अपना काम करेगा. मैं जांच में दखल नहीं करूंगा. पुलिस ने भगदड़ में हुई मौत के कारण कार्रवाई की है. 

अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आई BJP 

रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी में अपने किसी रोल से भी इनकार किया, लेकिन तेलंगाना कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग रेवंत रेड्डी की तारीफ कर रही है कि अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके क्या काम किया. तारीफ में कहा जा रहा है कि रेवंत रेड्डी प्रो पूअर हैं. न्याय के लिए अमीर-गरीब में फर्क नहीं करते. केसीआर की पार्टी बीआरएस अल्लू अर्जुन के समर्थन में आ गई है. केटी रामाराव ने कहा कि अल्लू अर्जुन के साथ अपराधी की तरह बर्ताव किया जा रहा है जबकि वो घटना के लिए सीधे दोषी नहीं हैं. बीजेपी भी अल्लू अर्जुन का समर्थन कर रही है. हैदराबाद से मुंबई तक अर्जुन के लिए समर्थन में आवाज उठ रही है.

पुराना विवाद भी आया चर्चा में 

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी, रेवंत रेड्डी के हाथ खड़े कर देने पुराने विवाद की भी चर्चा शुरू है. रेवंत रेड्डी और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बीच शीतयुद्ध चलता रहा है. रेवंत रेड्डी महसूस करते हैं कि इंडस्ट्री उनका सपोर्ट नहीं करती है. बड़े स्टार्स बीआरएस और वाईएसआरसीपी के ज्यादा करीबी हैं. पिछली सरकारों में स्टार्स केटी रामाराव, जगन मोहन रेड्डी के टच में रहते थे. रेवंत रेड्डी सत्ता में आए तो तेलुगू फिल्म वालों ने इतना जोश नहीं दिखाया. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कई लक्षण रेवंत रेड्डी को ठीक नहीं लगते. ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर बड़ी आपत्ति रही है.  रेवंत रेड्डी चाहते थे कि स्टार्स अपने स्टारडम का इस्तेमाल ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में करें.

1-2 का वीडियो बनाकर जागरुकता का संदेश फैलाएं लेकिन चिरंजीवी के अलावा ज्यादातर ने एक कान से सुना दूसरे कान से निकाल दिया. उल्टे इंडस्ट्री ने रेवंत रेड्डी से मांग की थी कि सरकार टिकट की कीमतें बढ़ाने का आदेश जारी करे. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में ये सिस्टम चल रहा है कि जब कोई बड़ी फिल्म रिलीज होनी होती है तब सरकार टिकट के दाम बढ़ा देती है. अमिताभ बच्चन, प्रभाष, दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि के लिए भी सरकार ने टिकट के दाम बढ़ाने को मंजूरी दी थी. 

ड्रग्स के खिलाफ सीएम रेड्‌डी के साथ नहीं इंडस्ट्रीज? 

यही सब रेवंत रेड्डी को बुरा लगा. उन्होंने इंडस्ट्री को सुनाया कि आप टिकट के दाम बढ़ाने की मांग करते हैं लेकिन जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते. रेवंत रेड्डी ने अपने अफसरों को हिदायत दे दी कि जब कोई शूटिंग के लिए परमीशन मांगने आए तो पहले उनसे वीडियो बनाने के लिए कहो. थियेटर मालिकों से भी कहा कि फिल्म दिखाने से पहले फ्री में सरकार की जागरुकता वाले वीडियो दिखाएं. 

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का दिल जीतने के लिए रेवंत रेड्डी सरकार ने बंद हो चुके नंदी अवॉर्ड को नया नाम देकर गदर अवॉर्ड  शुरू किया ताकि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट का सम्मान हो सके. फिर भी इंडस्ट्री ने जोश नहीं दिखाया. हालांकि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ये सफाई देती रही कि अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, चिरंजीवी, प्रभाष जैसे बड़े स्टार्स समेत पूरी इंडस्ट्री सरकार के लिए सपोर्टिव रही है. तेलंगाना में बाढ़ आने पर इंडस्ट्री ने करोड़ों का दान दिया राहत और बचाव के लिए. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ये तल्खी और बढ़ सकती है. 

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का बैकग्राउंड ये है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद की संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग हो रही थी. हल्ला मचा कि अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना के साथ अपनी फिल्म देखने आने वाले हैं. अल्लू के फैंस भारी संख्या में जुट गए. अल्लू अर्जुन फिल्म देखने आए, लेकिन पूरी फिल्म देखे बिना बाहर निकल आए. थियेटर वालों ने कहा कि बहुत ज्यादा भीड़ हो गई है. उन्हें निकल जाना चाहिए. स्टार की एक झलक पाने के लिए भगदड़ मची. उसी भगदड़ में एक महिला रेवती की मौत हो गई. 8 साल का बेटा जख्मी हो गया. रेवती के पति एम भास्कर की शिकायत पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया. जब इतना बड़ा कांड हो चुका तब भास्कर कह रहे हैं कि वो अपनी शिकायत वापस ले रहे हैं. भगदड़ से अल्लू अर्जुन का कोई लेना देना नहीं था. 

इतना सब होने के बाद अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने 25 लाख रुपये देने का भी एलान किया था. हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को लेकर शुरू से सख्त रही. घटना के फौरन बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट पर केस दर्ज कर लिया था. थिएटर मालिक समेत तीन लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  

एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 14 दिन की JC में भेजा जेल, इधर हाईकोर्ट से मिल गई बड़ी राहत, तस्वीरों में देखिए पूरा मामला
 

    follow google newsfollow whatsapp