'सच में वेरी टेस्टी...', योगगुरू रामदेव बाबा ने टेस्ट कर बताया गधी के दूध का असली स्वाद, वीडियो वायरल 

Viral Video: बाबा रामदेव ने गधी के दूध के गुणों का न केवल बखान किया बल्कि खुद इसे निकालकर पीया भी और अपने एक्स हैंडल पर उसका वीडियो शेयर भी किया.

Ramdev Baba
रामदेव बाबा ने पिया गधी का दूध

शुभम गुप्ता

follow google news

Ramdev Baba: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर अनोखे प्रयोग से सभी को चौंका दिया है. इस बार बाबा रामदेव ने गधी के दूध के गुणों का न केवल बखान किया बल्कि खुद इसे निकालकर पीया भी और अपने एक्स हैंडल पर उसका वीडियो शेयर भी किया. हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने गधी का दूध निकालते हुए उसका स्वाद लिया और फायदे भी बताए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

Read more!

ये भी पढ़ें- बैडमिंटन खेलते हुए ADM को क्या हुआ? खिलाड़ी को कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

रामदेव बाबा ने पिया गधी का दूध  

बाबा रामदेव ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया. इसमें वह गधी का दूध निकालते हुए नजर आ रहे हैं. बाबा ने बताया कि वे पहली बार गधी का दूध पी रहे हैं. इससे पहले उन्होंने गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध निकालकर टेस्ट किया है. बाबा ने संस्कृत में गधी का नाम 'वैशाख नंदनी' बताया और इसके दूध को "सुपर टोनिक" और "सुपर कॉस्मेटिक" बताया.  

दूध टेस्ट करने के बाद बाबा रामदेव ने कहा, "सच में वेरी टेस्टी, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. यह दूध पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है." उन्होंने इसे औषधीय गुणों से भरपूर बताया और कई चम्मच दूध पीकर इसे गजब का टॉनिक कहा.  

क्लियोपेट्रा और गधी के दूध का कनेक्शन  

बाबा रामदेव ने मिस्र की मशहूर महारानी क्लियोपेट्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सुंदरता का राज गधी के दूध से नहाना था. बाबा ने कहा, "इस दूध में औषधीय और सौंदर्यवर्धक गुण होते हैं. इसका उपयोग न केवल स्वास्थ्य बल्कि त्वचा की सुंदरता के लिए भी किया जा सकता है." उन्होंने इसे बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इसके दूध और दही का महत्व काफी है.  

बाबा रामदेव ने इस मौके पर खास मैसेज देते हुए कहा, "हर जीव की अपनी महिमा है. हमें किसी भी जीव का अनादर नहीं करना चाहिए. आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अपमानित न करे." उन्होंने गधी के दूध के फायदे की चर्चा करते हुए इसे कुदरत का अद्भुत वरदान बताया.  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  

इस अनोखे प्रयोग के बाद बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जहां कुछ लोग उनके प्रयोग की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनके वीडियो का मजाक बना रहे हैं.   

ये भी पढ़ें-  Fact Check: लखनऊ की लड़की ने शादी में पहनी 'बनारसी बिकनी', वायरल दावा कितना सच?

    follow google news