सप्ताह में करना होगा 4 दिन...3 दिन रहेगी छुट्टी, 200 कंपनियों का नया फैसला

जब दुनिया भर में काम के घंटों पर बहस छिड़ी हुई है, इसी बीच ब्रिटेन की 200 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में सिर्फ चार दिन काम करने और तीन दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस बदलाव से कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

4 day work
4 day work

NewsTak

• 04:06 PM • 29 Jan 2025

follow google news

जब दुनिया भर में काम के घंटों पर बहस छिड़ी हुई है, इसी बीच ब्रिटेन की 200 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में सिर्फ चार दिन काम करने और तीन दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस बदलाव से कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी. 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों में कुल 5,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें मुख्य रूप से चैरिटी, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी फर्में शामिल हैं.

Read more!

वर्क बैलेंस और प्रोडक्‍टविटी पर पॉजिटिव इफेक्ट 

सप्ताह में चार दिन के काम का समर्थन करने वालों का मानना है कि पारंपरिक 5 दिन काम करने की बात अब पुरानी हो चुकी है. पहले के समय में कर्मचारियों को न तो इतना मानसिक तनाव झेलना पड़ता था और न ही लंबी दूरी तय करके दफ्तर जाना पड़ता था. अब, सप्ताह में केवल चार दिन काम करने से कर्मचारियों को अधिक आराम मिलेगा, जिससे वे अपने कार्यों में अधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ योगदान दे सकेंगे. इससे उनकी पारिवारिक और मानसिक सेहत में भी सुधार होगा और लंबे समय में कंपनियों की उत्पादकता भी बढ़ेगी.

'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार, 'द फाउंडेशन' कैंपेन के डायरेक्टर जो रायली का कहना है कि सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी कर्मचारियों के जीवन को अधिक संतुलित बनाएगी. वेतन में किसी भी कटौती के बिना कम कार्य दिवसों की नीति से न केवल कर्मचारियों को आराम मिलेगा, बल्कि वे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता पाएंगे. इसका सीधा प्रभाव उनकी कार्यक्षमता और संतुष्टि पर पड़ेगा, जिससे कंपनी और कर्मचारी दोनों को लाभ मिलेगा.

मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और मीडिया सेक्टर की कंपनियां

4डे वर्क कल्‍चर को अपनाने में मार्केटिंग, मीडिया और एडवरटाइजिंग कंपनियां सबसे आगे हैं. अब तक, 30 मीडिया और एडवरटाइजिंग फर्म, 29 चैरिटी संस्थाएं, 24 टेक कंपनियां और 22 मैनेजमेंट फर्में इस नीति को लागू कर चुकी हैं. चार दिन के कार्य सप्ताह के समर्थकों का मानना है कि इससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, जिससे वे अपने कार्यों के प्रति अधिक प्रेरित होंगे.

भारत में 90 घंटे काम करने की चर्चाएं

स्पार्क मार्केट रिसर्च द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, ब्रिटेन में 18 से 34 वर्ष की आयु के 78% लोगों का मानना है कि अगले पांच वर्षों में चार-दिवसीय कार्य प्रणाली सामान्य हो जाएगी. हालांकि, अमेज़न और जेपी मॉर्गन जैसी कंपनियां अभी भी सप्ताह में पांच दिन कार्य प्रणाली का पालन कर रही हैं. वहीं, भारत में 90 घंटे के कार्य सप्ताह की चर्चा हो रही है, जिसे लेकर कई विशेषज्ञ और कर्मचारी इसकी आलोचना कर रहे हैं.

    follow google news