UPSC की परीक्षा में Adiba Anam ने किया कमाल, बनेंगी महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS !

UPSC Topper Story: पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं. अब बेटी बनेगी IAS, अदीबा अनम ने यूपीएससी में हासिल की 142वीं रैंक.

बृजेश उपाध्याय

29 Apr 2025 (अपडेटेड: 29 Apr 2025, 06:32 PM)

follow google news

यूपीएससी का रिजल्ट आने के साथ ही ऐसे-ऐसे टॉपर्स के नाम सामने आ रहे हैं जिनकी मेहनत ने सबको चौंका दिया. इन्हीं में से एक हैं महाराष्ट्र के यवतमाल की अदीबा अनम. अदीबा ने पूरे देश में 142वीं रैंक हासिल की है. बड़ी बात ये है कि अदीबा के पिता एक रिक्शा चालक हैं और मां गृहिणी हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद पिता ने कभी भी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी.

Read more!

फिर बेटी ने वो कर दिखाया जो कि उसके पिता ने सोचा था. इस उपलब्धि के साथ एक और बड़ी बात ये हो जाएगी कि अदीबा अनम महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS बनने जा रही हैं. इससे पहले अदिबा 4 बार यूपीएससी अटेम्प्ट कर चुकी थीं. अदीबा की शुरुआती पढ़ाई यवतमाल की जिला परिषद की उर्दू स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने पुणे से ग्रेजुएशन किया. अब UPSC 2024 परीक्षा पास करने के बाद उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक रही है.

शुरुआत में उन्होंने बस अच्छी पढ़ाई करने का सोचा था, उन्हें कभी नहीं लगा था कि वे यूपीएससी की ओर जाएंगी.डॉक्टर बनने का सपना पूरा न हो पाने के कारण उन्होंने यूपीएससी की राह चुनी और आखिरकार सफलता हासिल की. अदीबा, पहले हज हाउस IAS प्रशिक्षण संस्थान और बाद में जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी की छात्रा रही हैं. इस बड़ी कामयाबी के लिए अब अदीबा को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. 

यवतमाल से भास्कर मेहरे की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें: 

Shakti Dubey Marksheet: IAS टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट आ गई सामने, नंबर देख उड़ जाएंगे होश!
 

    follow google newsfollow whatsapp