FD पर ब्याज घटने से क्या फायदा-नुकसान | Rupya Paisa

बैंकों ने 1 मई से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं, जिससे मंथली ब्याज इनकम पर थोड़ा असर अब जरूर पड़ने वाला है. हालांकि बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार के नए TDS यानी Tax Deducted at Source नियमों के चलते अब उस ब्याज इनकम पर टैक्स कटौती उतनी नहीं होगी जो पहले होती थी. ऐसे में हो सकता है कि मंथली, तिमाही या सालाना रिटर्न पर कोई असर न हो. ये भी हो सकता है कि ये असर न के बराबर हो. यानी TDS का नया नियम मंथली कैश फ्लो को संभाल लेगा.

न्यूज तक

05 May 2025 (अपडेटेड: 05 May 2025, 03:00 PM)

follow google news

बैंकों ने 1 मई से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं, जिससे मंथली ब्याज इनकम पर थोड़ा असर अब जरूर पड़ने वाला है. हालांकि बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार के नए TDS यानी Tax Deducted at Source नियमों के चलते अब उस ब्याज इनकम पर टैक्स कटौती उतनी नहीं होगी जो पहले होती थी. ऐसे में हो सकता है कि मंथली, तिमाही या सालाना रिटर्न पर कोई असर न हो. ये भी हो सकता है कि ये असर न के बराबर हो. यानी TDS का नया नियम मंथली कैश फ्लो को संभाल लेगा. #FD #FDInterestRates

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp