ADVERTISEMENT
भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट वो एक्सपर्ट होता है जिस पर ट्रेन चलाने और उनके रख रखाव की जिम्मेदारी होती है. वो ये इन्श्यूर करता हे कि ट्रेन के इंजन में कोई दिक्कत न हो, डीजल या जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में हो. इन्हीं लोको पायलट्स से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल मुलाकात की थी. उसी मुलाकात के बाद राहुल ने लोको पायलट्स के हालात पर कई दावे किए थे. अब फिर राहुल गांधी ने वो मुद्दा उठाया है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट शेयर की. रिपोर्ट सा टाइटल था - बोतल में टॉयलेट करने को मजबूर लोको पायलट - रेलवे ने ठुकराई ब्रेक की मांग. महिला स्टाफ बोलीं - 8-8 घंटे बिना टॉयलेट ड्यूटी, पीरियड्स में क्या करें.
ADVERTISEMENT