UP में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष Ajay Rai को क्यों कर लिया गिरफ्तार?

Ajay Rai

न्यूज तक

• 07:42 PM • 11 Sep 2025

follow google news

पीएम मोदी एक बार फिर अपने संसदीय वाराणसी का दौरा कर रहे हैं. पीएम के इस दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है. मोदी के वाराणसी दौरे से पहले यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने लखनऊ के आलमबाग स्थित उनके आवास पर एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है. अजय राय ने पहले ही प्रधानमंत्री के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. अजय राय का आरोप  है कि पीएम मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीते हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पीजीआई पुलिस टीम सुबह से ही अजय राय के आवास के बाहर तैनात है. अधिकारियों ने कहा कि ये कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है. अजय राय लंबे समय से वाराणसी में सक्रिय हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. कांग्रेस ने अजय राय की गिरफ्तारी का विरोध किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अजय राय का हाउस अरेस्ट लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. उनका आरोप है कि सरकार विरोध की आवाज को दबाना चाहती है. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ एहतियातन कदम है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

Read more!
    follow google news