Andhra Pradesh: वक्फ पर सरकार के खिलाफ जाते ही जगन मोहन पर शिकंजा?

डालमिया सीमेंट्स ने जमीन की कीमत करीब 793 करोड़ बताई है. तीन कंपनियों-कार्मेल एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म  में जगन मोहन रेड्डी के शेयर जब्त किए.

न्यूज तक

19 Apr 2025 (अपडेटेड: 19 Apr 2025, 02:18 PM)

follow google news

ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जगन मोहन रेड्डी की करीब 27 करोड़ की संपत्ति और डालमिया सीमेंट्स भारत कंपनी की 377 करोड़ जमीन जब्त की है. डालमिया सीमेंट्स ने जमीन की कीमत करीब 793 करोड़ बताई है. तीन कंपनियों-कार्मेल एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म  में जगन मोहन रेड्डी के शेयर जब्त किए. सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड वही कंपनी है जिसके शेयर्स को लेकर बहन शर्मिला रेड्डी के खिलाफ जगन ने NCLT में लीगल एक्शन लिया है. 
#AndhraPradesh #JaganMohanReddy #EDattaches #BJP #Congress #YSRCP

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp