Karnataka High Court में बड़ा ऑपरेशन, 4 जजों का ट्रांसफर तो वकील बोले जाने नहीं देंगे

जस्टिस कृष्ण दीक्षित श्रीपाद को शायद ये भनक थी कि कर्नाटक हाईकोर्ट में उनके दिन पूरे हो गए. उनका ट्रांसफर होने वाला है. 17 अप्रैल को एक केस की सुनवाई करते हुए उन्होंने कोर्ट रूम में कह दिया कि अगले हफ्ते दोनों पक्षों को एक अच्छी बेंच मिल सकती है. अब आप सभी बुरे लोगों को हटा रहे हैं। ट्रांसफर की अफवाहों का रेफरेस देते हुए उन्होंने कह दिया कि मैं तो हिमालय भी चला जाऊंगा. अगर हिमालय में हाईकोर्ट की बेंच बनेगी तो मैं वहां भी जाऊंगा। कोई दिक्कत नहीं। सीनियर एडवोकेट पीएस राजगोपाल ने टोका भी कि प्लीज ऐसा मत बोलिए.

न्यूज तक

follow google news

जस्टिस कृष्ण दीक्षित श्रीपाद को शायद ये भनक थी कि कर्नाटक हाईकोर्ट में उनके दिन पूरे हो गए. उनका ट्रांसफर होने वाला है. 17 अप्रैल को एक केस की सुनवाई करते हुए उन्होंने कोर्ट रूम में कह दिया कि अगले हफ्ते दोनों पक्षों को एक अच्छी बेंच मिल सकती है. अब आप सभी बुरे लोगों को हटा रहे हैं। ट्रांसफर की अफवाहों का रेफरेस देते हुए उन्होंने कह दिया कि मैं तो हिमालय भी चला जाऊंगा. अगर हिमालय में हाईकोर्ट की बेंच बनेगी तो मैं वहां भी जाऊंगा। कोई दिक्कत नहीं। सीनियर एडवोकेट पीएस राजगोपाल ने टोका भी कि प्लीज ऐसा मत बोलिए.

Read more!
    follow google news