Bihar Election: सबसे ताजा सर्व में बड़ा दावा, वक्फ कानून से फायदे में कौन? कांग्रेस-RJD या BJP?

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये कानून बन गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव और चुनाव से पहले जदयू का बीजेपी के साथ वक्फ बिल का समर्थन करना, कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या वक्फ बिल के समर्थन से जदयू को मुस्लिम वोटर्स झटका देंगे। कितना नुकसान होगा। किसे फायदा और कितना फायदा। क्योंकि इस वक्त केंद्र में जदयू-टीडीपी के समथर्न से ही मोदी सरकार तीसरी पर सत्ता में बैठी है। सी-वोटर के सर्वे को पहले देखते हैं...क्या होगा इस बार के चुनाव में...

न्यूज तक

• 10:46 AM • 11 Apr 2025

follow google news

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये कानून बन गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव और चुनाव से पहले जदयू का बीजेपी के साथ वक्फ बिल का समर्थन करना, कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या वक्फ बिल के समर्थन से जदयू को मुस्लिम वोटर्स झटका देंगे। कितना नुकसान होगा। किसे फायदा और कितना फायदा। क्योंकि इस वक्त केंद्र में जदयू-टीडीपी के समथर्न से ही मोदी सरकार तीसरी पर सत्ता में बैठी है। सी-वोटर के सर्वे को पहले देखते हैं...क्या होगा इस बार के चुनाव में...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp