BMC Election पर ताजा सर्वे ने चौंकाया, कौन सी पार्टी निकली सबसे आगे?

BMC Election

न्यूज तक

follow google news

मुंबई में BMC चुनाव की हलचल शुरू हो गई है. इस चुनाव को लेकर सबसे ताजा सर्वे सामने आया है. ये सर्वे किया है Vote Vibe ने. वोट वाइब के सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या आप अपने स्थानीय पार्षद/नगरसेवक द्वारा किये गए कामकाज से संतुष्ट हैं? जिसके जवाब में 20.9% लोगों ने कहा- हाँ, पूरी तरह से संतुष्ट हैं. 16.2% लोगों ने कहा- कुछ हद तक संतुष्ट. 18.7% लोगों ने कहा- न तो हम संतुष्ट हैं और न ही असंतुष्ट. कुछ हद तक असंतुष्ट लोगों का प्रतिशत 3.1 रहा. 28.9% लोग पूरी तरह से असंतुष्ट नजर आए. जबकि 12.2 फीसदी लोगों ने कहा कि वो इस बारे में कुछ कह नहीं सकते. 

Read more!

 

    follow google news