रमजान का महीना चल रहा है, बिहार में भी इसी साल चुनाव हैं... इस बीच वक्फ संशोधन बिल को लेकर माहौल गर्म है... विपक्षी पार्टी और उनके नेता इस विधेयक को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं.. मामला इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार जिन दो बैसाखियों पर टिकी है उनमें से एक हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू... खुल्लम खुल्ला ये कह दिया कि TDP सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी. लेकिन नीतीश कुमार इस मामले में चौतरफा घिरे हुए नजर आ रहे हैं. बीते दिनों नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था लेकिन वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू के रवैए से नाराज कई मुस्लिम संगठनों और उनके बड़े नेताओं ने इस पार्टी में शिरकत नहीं की. इतना ही नहीं पटना में मुस्लिम संगठन वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकजुट हुए थे. जहां विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार को भी ललकार और अपना रवैया साफ करने को कहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT