Home Loan: होम लोन से घर लेने का क्या हो फॉर्मूला? | Rupya Paisa

Home Loan

न्यूज तक

• 07:32 PM • 21 May 2025

follow google news

नौकरी हो या बिजनेस, हर किसी का सपना होता है एक अपना घर. पर क्या EMI का डर आपको रोक रहा है? 36 साल के आकाश मेट्रो सिटी में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनकी सबसे बड़ी चिंता थी कहीं EMI की वजह से मेरी मंथली जिंदगी पर बोझ न आ जाए लेकिन थोड़ी सी फाइनेंशियल समझदारी और सही प्लानिंग से आकाश ने इस डर को हरा दिया. आकाश ने सबसे पहले अपनी मंथली टेक होम पर एक फॉर्मूला लगाया. वो है सैलरी का 4 गुना. इसे 5 गुना भी कर सकते हैं. आकाश ने अपने घर का बजट सैलरी का 5 गुना रखा. यानी आकाश ने 40 लाख के फ्लैट का चुनाव किया. 

Read more!

 

    follow google newsfollow whatsapp