ADVERTISEMENT
35 साल की पायल आईटी सेक्टर में प्राइवेट कंपनी की जॉब में हैं. एक ही कंपनी में 10 साल से काम करने के बाद महसूस होने लगा कि ग्रोथ ठहर सी गई है. उन्होंने जॉब स्विच करने की सोची. दूसरी कंपनी में बढ़िया ऑफर, बढ़िया इन्क्रीमेंट और प्रमोशन भी मिल रहा है. अभी पायल को 70 हजार सैलरी मिल रही है. नेक्स्ट ऑफर एक लाख का मिल रहा है. पायल अरोड़ा ने मन बना लिया कि जाना है लेकिन उनके मन में ये दुविधा है कि CTC से ग्रेच्युटी के नाम पर जो डिडक्शन हो रहा है उसका क्या होगा. कहीं जॉब बदलने पर वो पैसे चले तो नहीं जाएंगे. पायल अरोड़ा की इस दुविधा और आशंका का समाधान रूपया पैसा के इस एपिसोड में.
ADVERTISEMENT
