Karnataka: DK Shivakumar के खेल से बीजेपी का बड़ा विकेट गिरा!

Karnataka, DK Shivakumar

न्यूज तक

follow google news

कर्नाटक की चन्नापटना विधानसभा सीट पर उपचुनाव से बीजेपी को बड़ा डैमेज हो गया. डैमेज के जिम्मेदार बने बीजेपी के पार्टनर जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी. बेटे के मोह में ऐसी जिद पकड़ ली कि बीजेपी को घुटने पर आकर हां कहना पड़ा. कांग्रेस के चाणक्य डीके शिव कुमार ने ऐसे खेल किया कि बीजेपी और कुमारस्वामी देखते रह गए. फायदा कांग्रेस का हो गया. यही हैं सिद्धारमैया के पांव छूते दिख रहे सीपी योगेश्वर. बीजेपी के बड़े नेता रहे. 5 बार विधायक रहे. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे. पिछला चुनाव हारे तो बीजेपी ने एमएलसी बना था. कुमारस्वामी ने बीजेपी उम्मीदवार सीपी योगेश्वर को ही चुनाव में हराया था. तब बीजेपी और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे.

Read more!
    follow google news