LIC Kanyadan Policy: बेटी के लिए 27 लाख का फंड, LIC की गजब स्कीम | Rupya Paisa

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC बेटियों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है, जो पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चों की चिंता को दूर कर सकती है. LIC की कन्यादान पॉलिसी एक ऐसी योजना है जिसमें छोटी बचत करके भी बेटी की शादी उसकी हायर एजुकेशन के लिए एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. रूपया पैसा आज इसी की बात. कन्यादान पॉलिसी छोटी बचत के साथ एकमुश्त 27 लाख के फंड का इंतजाम करता है. पॉलिसी केवल बेटी के लिए ली जा सकती है.

न्यूज तक

• 03:06 PM • 21 Apr 2025

follow google news

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC बेटियों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है, जो पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चों की चिंता को दूर कर सकती है. LIC की कन्यादान पॉलिसी एक ऐसी योजना है जिसमें छोटी बचत करके भी बेटी की शादी उसकी हायर एजुकेशन के लिए एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. रूपया पैसा आज इसी की बात. कन्यादान पॉलिसी छोटी बचत के साथ एकमुश्त 27 लाख के फंड का इंतजाम करता है. पॉलिसी केवल बेटी के लिए ली जा सकती है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp