Maharashtra में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर, ट्रक आया और गजब हो गया

इन दिनों पुल गिरने और सड़क पर दरारें और गड्ढों की खबरें खूब सामने आ रही हैं. लेकिन ये खबर उन खबरों से जरा हटके है. जिनसे भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया.

NewsTak Web

11 Jul 2025 (अपडेटेड: 11 Jul 2025, 02:05 PM)

follow google news

इन दिनों पुल गिरने और सड़क पर दरारें और गड्ढों की खबरें खूब सामने आ रही हैं. लेकिन ये खबर उन खबरों से जरा हटके है. जिनसे भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया. दरअसल महाराष्ट्र के बीड में इंजीनियर सड़क के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्हीं के सामने एक ट्रक सड़क से गुजर रहा था. तभी अचानक से ट्रक धड़ाम करके सड़क के साथ धंसता चला गया.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp