18 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खोलने की व्यवस्था तो पहले से है लेकिन अब आरबीआई ने नियमों में इतनी बड़ी छूट दी है कि 10 साल प्लस उम्र के नाबालिगों की बल्ले-बल्ले हो गई. माइनर अकाउंट के लिए आरबीआई ने रुल्स रीस्ट्रक्चर किए हैं. इससे 10 साल प्लस उम्र के बच्चों का अपना बैंक अकाउंट होगा. पहले पापा या मम्मी के गार्जिशनशिप होती थी. अब मां की गार्जिशनशिप जरूरत होगी लेकिन सिर्फ गार्जियन के तौर पर. बाकी काम बच्चे खुद कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT