Minor Bank Account: माइनर बैंक अकाउंट के नियम बदले, अब ये फायदा मिलेगा

18 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खोलने की व्यवस्था तो पहले से है लेकिन अब आरबीआई ने नियमों में इतनी बड़ी छूट दी है कि 10 साल प्लस उम्र के नाबालिगों की बल्ले-बल्ले हो गई. माइनर अकाउंट के लिए आरबीआई ने रुल्स रीस्ट्रक्चर किए हैं. इससे 10 साल प्लस उम्र के बच्चों का अपना बैंक अकाउंट होगा. पहले पापा या मम्मी के गार्जिशनशिप होती थी. अब मां की गार्जिशनशिप जरूरत होगी लेकिन सिर्फ गार्जियन के तौर पर. बाकी काम बच्चे खुद कर सकेंगे.

न्यूज तक

• 03:46 PM • 22 Apr 2025

follow google news

18 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खोलने की व्यवस्था तो पहले से है लेकिन अब आरबीआई ने नियमों में इतनी बड़ी छूट दी है कि 10 साल प्लस उम्र के नाबालिगों की बल्ले-बल्ले हो गई. माइनर अकाउंट के लिए आरबीआई ने रुल्स रीस्ट्रक्चर किए हैं. इससे 10 साल प्लस उम्र के बच्चों का अपना बैंक अकाउंट होगा. पहले पापा या मम्मी के गार्जिशनशिप होती थी. अब मां की गार्जिशनशिप जरूरत होगी लेकिन सिर्फ गार्जियन के तौर पर. बाकी काम बच्चे खुद कर सकेंगे.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp