R Madhavan ने NCERT पर बोलकर मुसीबत ली मोल? History पर बोलकर लिया पंगा!

आर माधवन की जितनी चर्चा फिल्मों, एक्टिंग से होती है उतनी ही चर्चा देश के बड़े मुद्दों पर बोलने से भी होती है. हर मुद्दे पर टांग नहीं अड़ाते लेकिन जब बोलते हैं तो निर्भीक होकर बिना डरे अपनी राय रखते हैं. इसकी चिंता नहीं करते कि क्या परिणाम होंगे. अब फिर कुछ ऐसा बोले हैं जिसकी बड़ी चर्चा हो रही है. चर्चा ऐसे समय शुरू हुई है जब मोदी सरकार पर इतिहास की किताबें बदलने का आरोप लग रहा है.

न्यूज तक

02 May 2025 (अपडेटेड: 02 May 2025, 07:42 PM)

follow google news

आर माधवन की जितनी चर्चा फिल्मों, एक्टिंग से होती है उतनी ही चर्चा देश के बड़े मुद्दों पर बोलने से भी होती है. हर मुद्दे पर टांग नहीं अड़ाते लेकिन जब बोलते हैं तो निर्भीक होकर बिना डरे अपनी राय रखते हैं. इसकी चिंता नहीं करते कि क्या परिणाम होंगे. अब फिर कुछ ऐसा बोले हैं जिसकी बड़ी चर्चा हो रही है. चर्चा ऐसे समय शुरू हुई है जब मोदी सरकार पर इतिहास की किताबें बदलने का आरोप लग रहा है. #rmadhavan #ncert #tamil #telugu #sheshbharat

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp