Ratan TATA के खास Shantanu Naidu को मिल गया बड़ा रोल, क्या है अंदर की खबर?

Ratan TATA Shantanu Naidu

कीर्ति राजोरा

05 Feb 2025 (अपडेटेड: 05 Feb 2025, 09:42 PM)

follow google news

शांतनू नायडू को रतन टाटा के निधन के लगभग 4 महीनों के बाद उनके साथी शांतनू को टाटा मोटर्स में मिली है बड़ी जिम्मेदारी और साथ ही मिला है वफादारी और दोस्ती का ईनाम.. साये की तरह आखिरी समय तक रतन टाटा के साथ रहे वाले शांतनु को उनकी दोस्ती का इनाम रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कहते-कहते भी दिया था और अपनी वसीयत में  शामिल किया था... ज्यादातर दोनों जब नजर आए एक साथ नजर आए... कैसे सड़क पर आवारा कुत्तों के जरिए हुई दोनों की मुलाकात और कैसे एक अजनबी से शांतनू बने रतन सर के जिगरी दोस्त और अब उन्हें क्या मिली है बड़ी जिम्मेदारी...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp