RBI के पूर्व D Subbarao ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए क्या-क्या सुना दिया?

RBI D Subbarao

न्यूज तक

follow google news

देश में हाल ही में बिहार में विधानसभा चुनाव हुए. बिहार चुनाव के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया. किसी ने ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं की थी. अब इन चुनावों के बाद RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव का एक बयान खूब चर्चा में है. देश में चुनावों के दौरान 'Freebies' की राजनीति चरम पर रहती है. इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर D सुब्बाराव ने बड़ी चेतावनी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मुफ्तखोरी की संस्कृति चुनावी जीत तो दिला सकती है, लेकिन इससे राष्ट्र निर्माण संभव नहीं है. उन्होंने बिहार चुनाव से लेकर आंध्र प्रदेश तक का उदाहरण दिया. सुब्बाराव का कहना है कि इस तरह के अभियान के जरिए राजनीतिक पार्टियां लगातार अवास्तविक नकद वादों के साथ सिर्फ एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं. 

Read more!
    follow google news