जितनी आबादी, उतना हक-यही कहते हुए राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की मांग तेज की थी. जातीय जनगणना के मुद्दे से कांग्रेस को बड़ा चुनावी फायदा हुआ, ऐसा माना नहीं गया लेकिन राहुल टिके रहे. बीजेपी ने जातीय जनगणना की मांग करने पर राहुल गांधी को क्या कुछ नहीं कहा लेकिन जो राहुल गांधी विपक्ष में रहते हुए नहीं कर पा रहे थे वो तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार चलाते हुए रेवंत रेड्डी ने कर दिया. तेलंगाना में जातीय जनगणना हुई भी, फटाफट आबादी के हिसाब से जातियों के बीच रिजर्वेशन का बंटवारा भी हो गया. इसी को कहा जा रहा है जातीय जनगणना का हिट रेवंत रेड्डी मॉडल. #owaisi #revanthreddy #sheshbharat #castcensus #rahulgandhi #telangana
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT