रूस ने किया कैंसर की Vaccine बनाने का दावा, कैसे करेगी काम? जानिए सबकुछ

रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई काप्रिन के मुताबिक, रूस की इस कैंसर वैक्सीन को अलग-अलग तरह के मरीजों के लिए अलग-अलग बनाया जाएगा.

राजू झा

25 Dec 2024 (अपडेटेड: 25 Dec 2024, 09:17 AM)

follow google news

रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई काप्रिन के मुताबिक, रूस की इस कैंसर वैक्सीन को अलग-अलग तरह के मरीजों के लिए अलग-अलग बनाया जाएगा.  इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपए होगी. रूसी नागरिकों को ये वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी.

Read more!

हालांकि दुनिया के बाकी देशों को ये वैक्सीन कब मिलेगी, इसके बारे में काप्रिन ने कोई जानकारी दी है. रूस की कैंसर वैक्सीन कैसे काम करती है? एक डोज बनाने में लाखों का खर्च! कैंसर क्या है? कैंसर के लक्षण क्या होते है?  ऐसे तमाम सवालों के लिए देखिए न्यूज़ तक के खास शो ''डॉक्टर साहब'' में अमेरिका के पेन्सिलवेनिया (Pennsylvania) से डॉ.रवि गोडसे, हर सवाल का जवाब इस खास वीडियो में दे रहे हैं. देखें वीडियो...

 

 

यह भी देखें: 

'ठुकरा के मेरा प्यार मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी', TMC सांसद सयानी घोष ने मोदी सरकार को दिया यूं जवाब
 

    follow google newsfollow whatsapp